×

OH: तो यह हुआ था करण की पार्टी में, जिसकी वजह से वरुण ने प्रभास को मारी तलवार

By
Published on: 20 Jun 2017 1:38 PM IST
OH: तो यह हुआ था करण की पार्टी में, जिसकी वजह से वरुण ने प्रभास को मारी तलवार
X

मुंबई: कुछ टाइम पहले आई एक्टर प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' ने काफी दिनों तक अपना जलवा कायम रखा। तो वहीं कुछ पर अब भी इसका टशन छाया हुआ है। फिल्म में आपने देखा था कि कैसे कटप्पा बाहुबली को पीछे से तलवार घोंपकर मार देता है। पर हाल ही में करण जौहर के घर पर वरुण धवन कटप्पा बन गए और उन्होंने बाहुबली प्रभास की पीठ में तलवार घोंप दी। अब उन्होंने ऐसा क्यों किया, यह जानकर आप सग हैरान रह जाएंगे।

आगे की स्लाइड में जानिए क्यों वरुण धवन बन गए कटप्पा

-दरअसल फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में अपने घर पर एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी।

-इसमें प्रभास और राना दग्गुबत्ती के आलिया भट्ट, रनबीर कपूर सहित कई बड़े सितारे शामिल हुए।

-बता दें कि 'बाहुबली 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है और इस फिल्म के सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे हो गए हैं।

-अभी भी 'बाहुबली 2' फिल्म 1050 सिनेमाघरों में चल रही है। यह पार्टी इसी के चलते रखी गई थी।

-पार्टी में वरूण धवन भी पहुंचे थे। पार्टी के बाद वरुण धवन ने सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह प्रभास की पीठ में तलवार घोंपते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने पार्टी के बाद एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें वो बाहुबली यानि प्रभास की पीठ में तलवार घोंपते नज़र आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए वरूण धवन ने लिखा, ‘इस दुनिया में सिर्फ दो लोग ऐसा काम करने का इतिहास रच सकते हैं। एक कटप्पा है और दूसरा मैं…. प्रभास बहुत ही कूल हैं, भगवान उन्हें और जिंदगी में और भी अच्छा करने की शक्ति दे।’



Next Story