×

Varun Dhawan Hollywood Debut: वरुण धवन करेंगे हॉलीवुड डेब्यू, पढ़ें फिल्म से जुड़ी डिटेल

Varun Dhawan Hollywood Debut: वरुण धवन बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी दमदार पहचान बना चुके हैं, वहीं अब वह इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाने की राह पर निकल चुके हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 8 Nov 2024 5:38 PM IST
Varun Dhawan Hollywood Debut
X

Varun Dhawan Hollywood Debut

Varun Dhawan Hollywood Debut Movie: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म "Citadel Honey Bunny" को लेकर चर्चा में बनें हुए हैं, वरुण धवन की ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है, जिसकी जमकर तारीफ की जा रही है। वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। जहां एक तरफ वरुण धवन को "सिटाडेल हनी बनी" के लिए खूब तारीफें मिल रहीं हैं, वहीं दूसरी तरफ उनको लेकर एक बड़ी खुशखबरी सुनने को मिली है, चलिए फिर आपको भी बताते हैं।

वरुण धवन हॉलीवुड डेब्यू (Varun Dhawan Hollywood Debut Movie)

वरुण धवन बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी दमदार पहचान बना चुके हैं, वहीं अब वह इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाने की राह पर निकल चुके हैं, जी हां! दरअसल अभिनेता वरुण धवन को लेकर खबर आ रही है कि वे हॉलीवुड फिल्म में काम करने वाले हैं। वरुण धवन की हॉलीवुड फिल्म से जुड़ी बहुत अधिक जानकारी सामने आई नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण धवन हॉलीवुड फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा संग काम करेंगे। जी हां! वरुण धवन और प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म में साथ काम करेंगे।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वरुण धवन के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा है, जी हां! वरुण धवन रूसो ब्रदर्स संग इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं, क्योंकि रूसो ब्रदर्स को "सिटाडेल हनी बनी" में वरुण धवन की एक्टिंग बेहद पसंद आई, इस वजह से ऐसा हो सकता है कि रूसो ब्रदर्स अब उन्हें अमेरिकन सीरीज "सिटाडेल" के अगले पार्ट में ले सकते हैं। हालांकि अभी कुछ कन्फर्म नहीं कहा जा सकता। बताते चलें कि वरुण धवन की "सिटाडेल हनी बनी" अमेरिकन सीरीज "सिटाडेल" का प्रिक्वल है।

वरुण धवन अपकमिंग फिल्म (Varun Dhawan Upcoming Films)

वरुण धवन अपनी फिल्म "सिटाडेल हनी बनी" की वजह से तारीफे लूट रहें हैं, इसके साथ ही उनके पास कई और फिल्में भी हैं। वे अपनी फिल्म "बेबी जॉन" की वजह से भी खबरों में हैं, जो दिसंबर महीने में रिलीज होने वाली है। बेबी जॉन के अलावा वरुण धवन के पास "भेड़िया 2" भी है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story