×

Baby John Song Nain Matakka: बेबी जॉन का फर्स्ट सॉन्ग नैन मटक्का, जानिए कब होगा रिलीज, दिलजीत दोसांझ ने है गाया

Baby John Song Nain Matakka: बेबी जॉन के पहले गाने नैन मटक्का से जुड़ी डिटेल सामने आ चुकी है, आइए बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 22 Nov 2024 5:35 PM IST
Baby John Song Nain Matakka
X

Baby John Song Nain Matakka

Varun Dhawan Movie Baby John Song Nain Matakka: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों छाएं हुए हैं, जी हां! जहां एक तरफ वे अपनी वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए तारीफें लूट रहें हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता देखते बन रही है, फिल्म की रिलीज में लगभग-लगभग एक महीने का समय बचा हुआ है, और मेकर्स अभी से ही प्रमोशन में जुट चुके हैं, वहीं अब तो बेबी जॉन के पहले गाने नैन मटक्का से जुड़ी डिटेल भी सामने आ चुकी है, आइए बताते हैं।

बेबी जॉन का नैन मटक्का सॉन्ग (Baby John Song Nain Matakka)

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का टीजर कुछ समय पहले ही जारी किया गया था, जिसने दर्शकों के बीच ऊधम मचा दिया था, टीजर देखने के बाद वरुण धवन के अदाकारी की खूब तारीफ की गई। वहीं अब टीजर के बाद मेकर्स फिल्म का गाना रिलीज करने की प्लानिंग कर चुके हैं, जो बेहद धमाकेदार होने वाला है। जी हां! Baby John मूवी के फर्स्ट गाने का टाइटल नैन मटक्का है, जिसकी पहली झलक मेकर्स ने आज रिवील कर दी है, जो बेहद धमाकेदार है। दिलचस्प बात तो यह है कि इस गाने को दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज दी है, जो यकीनन सुपरहिट होगा।

कब रिलीज होगा नैन मटक्का गाना (Nain Matakka song Release Date)

बेबी जॉन के गाने नैन मटक्का की पहली झलक सामने आ चुकी है और अब दर्शकों को इंतजार है कि पूरा गाना किस दिन रिलीज किया जाएगा, तो हम रीडर्स को बता दें कि वरुण धवन का Nain Matakka song 25 नवंबर को रिलीज होगा, जी हां! फिल्म की रिलीज के ठीक एक महीने पहले।

कब रिलीज हो रही फिल्म (Varun Dhawan Baby John Release Date)

वरुण धवन के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन में कीर्ति सुरेश, वामिक गब्बी, राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ मुख्य किरदारों में हैं। जैकी श्रॉफ फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहें हैं, वहीं Salman Khan का भी फिल्म में कैमियो होने वाला है। बताते चलें कि बेबी जॉन फिल्म का निर्देशन कलीज़ ने किया है, वरुण धवन की बेबी जॉन एटली की 2016 की तमिल फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को आप 25 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में देख सकेंगे।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story