×

एक्टर वरुण धवन हुए फिल्म 'राबता' के फैन, ट्विटर पर कुछ यूं पढ़ें तारीफ में कसीदे

By
Published on: 11 May 2017 4:37 PM IST
एक्टर वरुण धवन हुए फिल्म राबता के फैन, ट्विटर पर कुछ यूं पढ़ें तारीफ में कसीदे
X

मुंबई: छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का हुनर आजमाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने जबसे फिल्म ‘एमएस धोनी’ की है, तब से उनके सितारे बुलंदियों पर पहुंच गए हैं। जल्द ही उन्होंने कृति सैनन के साथ फिल्म ‘राबता’ की शूटिंग पूरी की है और इसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।

फिल्म 'राबता' के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं एक्टर वरुण धवन ने भी फिल्म 'राबता' की तारीफ की है फिल्म से जुदा ट्रेलर उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। फिल्म 'राबता' की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा ' looks dam cool. Directed by my friend Dino can't wait to see his vision on the big screen.sushant and Kriti are on fire...'



सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन पहली बार फिल्म में साथ काम कर रहे हैं।ये एक रोमांटिक फिल्म है जिसमें दीपिका पादुकोण भी कैमियो में नजर आएंगी। फिल्म को डायरेक्ट दिनेश विजन कर रहे हैं। होमी अदजानिया, भूषण कुमार और दिनेश ने मिलकर फिल्म का निर्माण किया है। प्रीतम ने इसका म्यूजिक दिया है। ‘राबता’ 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'राबता' का ट्रेलर



Next Story