×

रिलीज हुआ वरुण की अपकमिंग फिल्म 'जुड़वां-2' का पहला पोस्टर, जानिए किसे नहीं करेंगे निराश?

By
Published on: 7 Feb 2017 3:18 PM IST
रिलीज हुआ वरुण की अपकमिंग फिल्म जुड़वां-2 का पहला पोस्टर, जानिए किसे नहीं करेंगे निराश?
X

मुंबई: फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'जुड़वां-2' का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है। 'जुड़वां-2' में वरुण धवन डबल रोल में नजर आएंगे। बता दें कि वरुण धवन की यह फिल्म 'जुड़वां-2' 1997 में आई सलमान खान की फिल्म 'जुड़वां' का रीमेक है। वहीं अपनी इस अपकमिंग फिल्म के बारे में वरुण धवन का कहना है कि 'जुड़वां-2' में वह अपना बेस्ट देंगे। वह ना तो अपने पिता डेविड धवन, न तो सलमान खान और ना ही अपने फैंस को निराश करना चाहते हैं। उनका कहना है कि 'जुड़वां-2' के बारे में मैंने सलमान सर से बात की है उनका आशीर्वाद मेरे साथ है।

फिल्म 'जुड़वां-2' में जैकलिन फर्नाडीज और तापसी पन्नू भी लीड रोल में हैं।





Next Story