TRENDING TAGS :
GOAT Vijay Movie Release Date: थलपति विजय अपनी 68 मूवी GOAT में डबल रोल में आएंगे नजर
GOAT Vijay Movie Cast: साउथ के सुपर स्टार Thalapathy Vijay इस साल अपनी अपकमिंग फिल्म The Greatest Of All Time की वजह से काफी चर्चा में है, जानिए कब रिलीज होगी...
Thalapathy 68 Movie GOAT Release Date: साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय की 67 मूवीं लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित Leo बॉक्स ऑफिस पर दर्शको द्वारा काफी पसंद की गई है। अब थलपति विजय (Thalapathy Vijay) अपनी अगली फिल्म Greatest All Time या GOAT के साथ एक बार फिर जनता का मनोरंजन करने के लिए वापस आ रहे है। इस थलपति विजय की इस फिल्म को Venkat Prabhu ने लिखा और निर्देशित किया है। चलिए आज हम बताते है कि थलपति विजय की अपकमिंग फिल्म Greatest Off All Time यानि GOAT कब रिलीज (Thalapathy 68 Movie Release Date) होगी।
थलपति विजय 68 मूवी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम रिलीज डेट ( GOAT Movie Vijay Release Date)
फिल्म के निर्माताओं ने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करते हुए Thalapathy 68 GOAT का तीन पोस्टर जारी किया है। जिसमें एक पोस्टर में Thalapathy Vijay के हत्यारे दस्ते का खुलासा किया गया है। तो वहीं पोस्टर में ये भी दर्शाया गया है कि थलपति विजय फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे। उम्मीद है, फिल्म कब रिलीज होगी अभी इसके बारे में किसी प्रकार की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। फिर भी आसार है, कि Thalapathy 68 Movie Greatest Of All Time इस साल यानि 2024 के अंत में रिलीज होगी।
थलपति 68 ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कॉस्ट ( Thalapathy 68 GOAT Cast)-
थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म GOAT में उनके साथ मुख्य भूमिका में जयराम, मीनाक्षी चौधरी, योगी बाबू और कई अन्य कलाकार नजर आएंगे। GOAT फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2023 में वर्किंग टाइटल Thalapathy68 के साथ शुरू हुई थी। फिल्म मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर 31 दिसंबर 2023 को जारी किया था। जिसके बाद दूसरी प्रमोशनल फोटो भी जारी किया। थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की अपकमिंग फिल्म GOAT का 15 जनवरी को तीसरी प्रमोशनल तस्वीर सार्वजनिक की गई। Thalapathy68 Greatest Off All Time एक साइंस फिक्शन फिल्म है। इस फिल्म में थलपति विजय डबल रोल में नजर आएंगे।