×

Venom 3 Box Office Collections: हॉलीवुड फिल्म वेनम ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही, छाप डाले इतने करोड़

Venom 3 Box Office Collections: चलिए बताते हैं कि वेनम 3 ने अब तक वर्ल्डवाइड कितनी कमाई कर ली है।

Shivani Tiwari
Published on: 3 Nov 2024 11:30 AM IST
Venom 3 Box Office Collections
X

Venom 3 Box Office Collections

Venam: The Last Dance Box Office Collections: हॉलीवुड फिल्म वेनम के तीसरे पार्ट को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। जी हां! ये फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में छाई हुई है और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। दर्शकों ने वेनम के पहले और दूसरे पार्ट को जितना पसंद किया था, उससे भी बेहतरीन रिस्पॉन्स "वेनम 3" को मिल रहा है। ये फिल्म अभी ही ब्लॉकबस्टर हो गई है, चलिए बताते हैं कि वेनम 3 ने अब तक वर्ल्डवाइड कितनी कमाई कर ली है।

वेनम 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Venom 3 Box Office Collections)

अमेरिकन सुपरहीरो फिल्म सीरीज वेनम का तीसरा पार्ट यानी कि वेनम द लास्ट डांस सुर्खियों में छाई हुई है, बता दें कि ये फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। वेनम द लास्ट डांस मूवी हॉलीवुड एक्टर टॉम हार्डी नजर आ रहें हैं, जो एक बार फिर एडी ब्रोक के किरदार में नजर आ रहें हैं। टॉम हार्डी के अलावा फिल्म में रिस इफान्स, जूनो टेंपल, च्विटेल एजिओफार, एंडी सर्किस जैसे एक्टर्स हैं, वहीं केली मार्सेल फिल्म के निर्देशक हैं।


वहीं अब यदि वेनम के अंतिम पार्ट यानी कि वेनम द लास्ट डांस के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने ग्लोबल तौर पर 200 मिलियन का कलेक्शन कर लिया है। जी हां! वहीं जबकि फिल्म का बजट 120 मिलियन है। यदि आपको इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताएं तो इंडिया में पहले दिन का फिल्म ने 4.65 करोड़ का कलेक्शन किया था, तीसरे दिन इस फिल्म की कमाई में उछाल आया और तीसरे दिन फिल्म ने 9.50 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं अब ये फिल्म जिस स्पीड में कमाई कर रही है, उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह इंडिया में 50 करोड़ तक का आंकड़ा पर कर लेगी।

वेनम के दोनों पार्ट्स को मिली थी बेहतरीन प्रतिक्रिया (Venam: The Last Dance Movie Response)

वेनम सीरीज पूरी हो चुकी है, इसका तीसरा यानि कि अंतिम पार्ट आ चुका है, जिसे दर्शकों से खूब प्यार भी मिल रहने। वहीं बताते चलें कि इसका पहला पार्ट वेनम नाम से था, जो 2018 में रिलीज हुआ था। इसके बाद 2021 में 'वेनम: लेट देयर बी कार्नेज' रिलीज हुआ और 2024 में वेनम द लास्ट डांस रिलीज हुआ।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story