×

Tiku Talsania Heart Attack: कॉमेडियन टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक

Tiku Talsania Massive Heart Attack: अभिनेता टीकू तलसानिया को मैसिव हार्ट अटैक आया है, और उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

Shivani Tiwari
Published on: 11 Jan 2025 11:06 AM IST
Tiku Talsania Massive Heart Attack
X

Tiku Talsania Massive Heart Attack

Tiku Talsania Heart Attack: बॉलीवुड गलियारों से एक बेहद ही दुख भरी खबर सुनने को मिल रही है, जी हां! दरअसल जाने माने एक्टर और कॉमेडियन टीकू तलसानिया को दिल का दौरा पड़ा है, यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं करने लगें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता टीकू तलसानिया को मैसिव हार्ट अटैक आया है, और उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। आइए आपको अपने इस आर्टिकल में टीकू तलसानिया की टोटल नेटवर्थ के बारे मे बताते हैं।

टीकू तलसानिया की हालत गंभीर (Tiku Talsania Massive Heart Attack)

टीवी इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से सबको हंसाने वाले अभिनेता टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीकू तलसानिया की हालत बहुत गंभीर है। हालांकि टीकू तलसानिया को कब हार्ट अटैक आया और वे किस हॉस्पिटल में हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं अब जब अभिनेता टीकू तलसानिया के हार्ट अटैक की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इसे सुन फैंस सदमे में हैं और वे अभिनेता के जल्द ठीक होने के लिए दुआएं कर रहें हैं।


टीकू तलसानिया की नेट वर्थ (Tiku Talsania Net Worth)

अभिनेता टीकू तलसानिया अपनी बेहतरीन कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं, उनकी कॉमिक टाइमिंग बेहद कमाल की है। टीकू तलसानिया कई हिट टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं, साथ ही वे कई फिल्में भी कर चुके हैं, लेकिन टीकू तलसानिया ने अपने हाल ही के इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें अब ज्यादा काम ऑफर नहीं हो रहें हैं, वे काम के लिए तरस रहें हैं, उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट नहीं मिल रहें हैं, इस वजह से वे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के आगे हाथ फैला रहें हैं। वहीं अब यदि टीकू तलसानिया के नेटवर्थ के बारे में बताए तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 5 मिलियन के आस पास है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story