×

कोर्ट के फैसले से सलमान की रील भाभी नाराज, बोली-किसने मारा चिंकारा को?

Newstrack
Published on: 26 July 2016 11:39 AM IST
कोर्ट के फैसले से सलमान की रील भाभी नाराज, बोली-किसने मारा चिंकारा को?
X

मुंबई: रेणुका शहाणे ने चिंकारा मामले पर सलमान खान के बरी होने पर कहा कि सलमान बरी हो गए गए अच्छी बात है। बेगुनाह को सजा नहीं मिलनी चाहिए तो फिर सवाल ये है कि आखिर उन जानवरों को किसने मारा है। ये पता लगाना चाहिए। रेणुका शहाणे फिल्म हम आपके हैं कौन में सलमान के साथ काम कर चुकीं है इसमें वे सलमान की भाभी बनी थी।

रेणुका ने फेसबुक पर सलमान के बरी होने के साथ फैसले में आई देरी को लेकर भी नाराज़गी जताई है। उस घटना के समय सलमान जोधपुर में सैफ अली खान, तब्बू,, सोनाली बेंद्रे और नीलम के साथ फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग कर रहे थे। ये कलाकार भी साथ थे तो इनको क्यों अलग रखा गया।

renuka

सिर्फ सलमान पर ही काले हिरण और चिंकारा को मारने का आरोप क्यों लगाया गया? सलमान जोधपुर जेल में भी रहे, लेकिन और लोगों के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाए गए। ये फेसबुक अकांउट रेणुका का ही है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है.

रेणुका ने कहा कि फैसला इस बारे में सवाल उठाता है कि चिंकारा को किसने मारा? राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान को साल 1998 में जोधपुर में चिंकारा के शिकार संबंधी दो मामलों में बरी कर दिया है।



Newstrack

Newstrack

Next Story