×

कैंसर की जंग हार गए रवींद्र बेर्डे, अजय-अनिल जैसे एक्टर्स संग किया था काम

Ravindra Berde Death: मराठी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर रवींद्र बेर्डे का निधन हो गया है।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 13 Dec 2023 1:46 PM IST (Updated on: 13 Dec 2023 1:51 PM IST)
Ravindra Berde Death
X

Ravindra Berde Death (Image Credit: Social Media) 

Ravindra Berde Death: हिंदी सिनेमा से एक बार फिर एक दुखद खबर सामने आई है। दिवंगत एक्टर लक्ष्मीकांत बेर्डे के भाई और वेटरन मराठी एक्टर रवींद्र बेर्डे अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। एक्टर का आज निधन हो गया है। खबरों के अनुसार, रवींद्र बेर्डे पिछले कई सालों से गले के कैंसर से जूझ रहे थे। बता दें कि रवींद्र 'सिंघम' और 'द रियल हीरो' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अपनी एक्टिंग से उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीता था, लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं रहे और अपने परिवार व फैंस को हमेशा के लिए अलविदा कह गए।

दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

खबरों के अनुसार, रवींद्र बेर्डे लंबे वक्त से अपने कैंसर का मुंबई के टाटा अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। उन्हें जब अपने गले के कैंसर की खबर मिली तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। जहां लगातार उनका इलाज चल रहा था। वहीं दो दिन पहले ही रवींद्र बेर्डे को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। हालांकि, वेटरन एक्टर का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। बुधावार की सुबह रवींद्र बेर्डे को अचानक दिल में दर्द उठा और उनका निधन हो गया।

रवींद्र के निधन से टूटा परिवार

रवींद्र बेर्डे के जाने से उनका परिवार पूरी तरह टूट गया है। एक्टर के परिवार में उनकी पत्नी, दो बच्चे , बहू और पोते-पोतियां हैं। हालांकि, ये पहली बार नहीं था जब मराठी एक्टर को हार्ट अटैक आया हो। बताया जा रहा है कि इससे पहले साल 1995 में एक नाटक के दौरान भी उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद साल 2011 में उन्हें अपने कैंसर की खबर मिली।

रवींद्र बेर्डे के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने 300 से ज्यादा मराठी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। 1965 में थिएटर के जरिए रवींद्र बेर्डे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। रवींद्र ने अजय देवगन और अनिल कपूर जैसे बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम कर खूब सुर्खियां बटोरी थी।

Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story