×

Vibe Movie Release Date: सुदीप किशन की वाइब मूवी का धासू लुक वायरल, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

Vibe Movie Release Date: सुदीप किशन की फिल्म वाइब का आज मेकर्स द्वारा फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है, जानिए कब रिलीज होगी..

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 30 March 2024 1:39 PM IST (Updated on: 30 March 2024 1:58 PM IST)
Vibe Sudeep Kishan
X

Vibe Movie Release Date

Vibe Movie Release Date: सुदीप किशन (Sudeep Kishan) की फिल्म वाइव (Vibe Movie) का आज धमाकेदार पोस्टर मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया है। सुदीप किशन (Sudeep Kishan) की आज 31वीं फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक (Vibe Movie Poster) व टाइटल भी आज ही जारी किया गया है। इस फिल्म में एजेंट साईं श्रीनिवास अत्रेया निर्माताओं व निर्देशक आरएसजे व स्वधर्म एंटरटेनमेंट के निर्माता राहुल यादव नक्का (Rahul Yadav Nakka) के साथ काम करेंगे। फिल्म के शीर्षक को हैंड पंच के रूप में डिजाइन किया गया है। फिल्म के पोस्टर से लग रहा है कि सुदीप व उनके दोस्त मारपीट करने को तैयार है। स्वरूप आरएसजे हमेशा से अपने तरीके से थ्रिलर फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते है। और फिल्म वाइव (Vibe Movie) उनकी एक और अनोखी प्रयास होगी। जानिए कब तक रिलीज होगी ये फिल्म व अन्य जानकारी

सुदीप किशन वाइव मूवी रिलीज डेट (Vibe Movie Release Date)-

सुदीप किशन (Sudeep Kishan) की अपकमिंग फिल्म वाइव (SK31) का पहला लुक व फिल्म का टाइटल आज मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया है। फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद दर्शकों को फिल्म के रिलीज डेट का इंतजार है, बता दे कि अभी तक मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट से संबंधित किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि फिल्म 2025 गर्मियों तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी। देखने लायक होगा कि क्या सुदीप किशन अपनी पिछली दो फिल्मों कैप्टन मिलर व उरू पेरू भैरवकोना के जैसे ही इस फिल्म से दर्शकों के दिलों पर राज कर पाते है की नहीं

वाइव मूवी कास्ट (Vibe Movie Cast)-

वाइव फिल्म में सुदीप किशन (Sudeep Kishan) मुख्य किरदार में नजर आएंगे तो वहीं इस फिल्म को प्रोड्यूस राहुल यादव नक्का करेंगे।

वाइव मूवी स्टोरी (Vibe Movie Story)-

वाइव फिल्म (Vibe Movie) के पोस्टर से लग रहा है कि फिल्म वाइव (Vibe Movie Story) की कहानी कॉलेज दोस्तों की कहानी होगी, जो कि सुदीप किशन (Sudeep Kishan) के साथ मारपीट करते हुए फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म की पूरी कहानी अभी बता पाना थोड़ा मुश्किल होगा।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story