×

अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे

Bigg Boss 17: एक बार फिर विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच लड़ाई देखने को मिली है, लेकिन इस बार विक्की जैन ने लड़ाई के दौरान अंकिता के पास्ट रिलेशनशिप को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 17 Jan 2024 9:57 AM IST (Updated on: 17 Jan 2024 10:41 AM IST)
अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे
X

Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच अक्सर लड़ाई देखी जाती है और कभी-कभी ये लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि अंकिता लोखंडे तलाक तक पहुंच जाती है। अब एक बार फिर घर में दोनों के बीच बहस देखने को मिली है, लेकिन इस बार लड़ाई के दौरान विक्की जैन ने अंकिता के पास्ट रिलेशनशिप और सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आइए आपको बताते हैं आखिर विक्की जैन ने क्या कहा है?

किस बात पर हुई विक्की-अंकिता की लड़ाई?

दरअसल, सुबह-सुबह दोनों के बीच कॉफी को लेकर बहस शुरू हुई। ये बहस झगड़े में तब बदल गई जब अंकिता विक्की से ये कहतीं हुईं नजर आईं कि विक्की की वजह से वो घर में खुद को अकेला महसूस कर रहीं हैं। उनका मूड लगातार बदल रहा है। अंकिता की बातें सुनने के बाद विक्की ने अंकिता से गुस्से में कहा- ''तुम मुंह बनाती रहना चाहती हो। तो वैसी ही रहो, लेकिन मैं नहीं जनता कि ये सब करके तुम कौन सी कहानी गढ़ने की कोशिश कर रही हो।''

विक्की को लेकर इनसिक्योर हैं अंकिता लोखंडे

लड़ाई तब ज्यादा बढ़ गई जब अंकिता ने विक्की से कहा कि वह उनकी वजह से इनसिक्योर हो रही हैं। अंकिता की इनसिक्योरिटी की बात सुनकर विक्की उन पर चिल्लाने लगे। विक्की ने अपनी पत्नी अंकिता से कहा कि- ''जब तुम मुन्नवर के साथ समय बिताती थी, तब मुझे भी तुम्हारे साथ वही करना चाहिए था। आप घंटों उसके साथ बैठते थे, उसका हाथ पकड़ते थे और उसे गले लगाते थे। मन्नारा मेरी बहन जैसी हैं, वैसे ही मुनव्वर तुम्हारा भाई है, लेकिन तुम्हारी बातों का मतलब है कि अगर मुझे तुम्हारे साथ अपना रिश्ता जारी रखना है तो मुझे हर किसी से बात करना बंद करना होगा।''

विक्की ने सुशांत-अंकिता के रिलेशनशिप पर की बात

विक्की के समझाने के बावजूद जब अंकिता ने विक्की मन्नारा के साथ ही रहने के लिए ताना मारा तब विक्की ने अपना आपा खो दिया। उन्होंने कहा- ''मैं तुम्हारे लिए सब कुछ कर चुका हूं। लेकिन तुमने मेरे लिए कुछ नहीं किया है। अगर मैं सच बोलना शुरू कर दूं तो तुम सुन नहीं पाओगी। एक-एक दिन याद आ रहा है मुझे, मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा रहा हूं। मुझे आपकी दोस्ती और हर चीज को समझते रहना है, लेकिन अगर मैं ऐसा करता हूं तो आपको दिक्कत होती है। आप बाहर भी ऐसा करते रहे हैं, लेकिन मैंने कभी भी आपको ऐसी चीजों के लिए कुछ नहीं कहा है।”

आगे विक्की ने सुशांत के बारे में याद दिलाते हुए अंकिता से कहा कि याद है सुशांत के बारे में, वो इतना बड़ा मामला था, लेकिन मैं आपके साथ था। मैं कभी बीच में नहीं आया, आप इंटरव्यू देना चाहते थे और मुझे इससे कोई समस्या नहीं थी। मैं आपके साथ बैठता था। मैं आपके लिए लिखकर देता था ताकि आपको इन इंटरव्यू में कोई मुश्किल न हो। मैं हमेशा आपके साथ खड़ा था। मैंने किसी को भी आपसे सवाल नहीं करने दिया। यहां, आप मेरे हर काम पर लगातार सवाल खड़े कर रहीं हैं।''

सुशांत सिंह की बहन ने किया अंकिता का सपोर्ट

जहां एक तरफ विक्की जैन शो में बार-बार अंकिता लोखंडे और उनके पास्ट रिलेशनशिप पर बात करते हैं, तो वहीं अब दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अंकिता लोखंडे का सपोर्ट किया है। दरअसल, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर अंकिता की मां का एक वीडियो और अंकिता के साथ अपनी फोटो शेयर की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा- 'हम तुम्हें बहुत प्यार करते हैं अंकिता। आप बेस्ट हो और बहुत साफ भी।'





Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story