×

शूटिंग के दौरान विक्की कौशल का चेहरा हुआ चोटिल, डॉक्टर ने दी आराम की सलाह

suman
Published on: 20 April 2019 11:14 AM IST
शूटिंग के दौरान विक्की कौशल का चेहरा हुआ चोटिल, डॉक्टर ने दी आराम की सलाह
X

जयपुर:विक्की कौशल एक दुर्घटना में बुरी तरह चोटिल हो गए। गुजरात में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें चेहरे पर गंभीर चोट लगी है। विक्की कौशल एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे जब उन्हें यह चोट लग।तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी अपने वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी है। तरण ने बताया कि भानु प्रताप सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की के चेहरे पर चोट लगी है और उन्हें 13 टांके आए हैं। संजू' और 'उरी' फिल्म से बॉलीवुड की सुर्खियों में छाए विक्की कौशल का नाम बॉलीवुड में तेजी से उभरते हुए नायकों में लिया जाता है। डॉक्टरों ने फिलहाल विक्की कौशल को आराम करने की सलाह दी है। फिल्म को भानु प्रताप सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। विक्की के चोट लगने की वजह से फिलहाल फिल्म की शुटिंग रुक गई है।

विक्की कौशल के एक एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे जब उन पर एक दरवाजा गिर पड़ा. उनके चेहरे की हड्डी (चीकबोन) में फ्रैक्चर हुआ है। घटना 18 अप्रैल की है जो कि अब सामने आई है. भानु प्रताप की हॉरर फिल्म जिसके लिए विक्की शूटिंग कर रहे हैं, एक जहाज के बारे में है जो कि समंदर किनारे खड़ा रहता है. खबरों के मुताबिक फिल्म की कास्ट और क्रू पिछले 5 दिनों से गुजरात के शिप ब्रेकिंग यार्ड में शूटिंग कर रहा है।



suman

suman

Next Story