×

Chhaava Movie से सीबीएफसी ने कट किए कई सारे सीन्स, तो वहीं बदल दिए जयकारे

Chhaava Movie Update: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म छावा से काटे गए ये सीन्स तो वहीं अमीन की बदले गए ये जयकारे

Shikha Tiwari
Published on: 10 Feb 2025 12:18 PM IST
Chhaava Movie CBFS Cut Scenes
X

Vicky Kaushal Chhaava Movie CBFS Cut Scenes (Image Credit- Social Media)

Chhaava Movie: साल की पहली महाकाव्य फिल्म छावा इस बार शुक्रवार के दिन यानि 14 फरवरी 2025 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में विक्की कौशल छावा के किरदार में, रश्मिका मंदाना संभाजी की पत्नी के किरदार और अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है। और यह छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी बताती है। निर्माताओं द्वारा सेंसर प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई है। चलिए जानते हैं छावा मूवी से कौन-कौन से सीन्स को सेंसर बोर्ड द्वारा कट किया गया है।

छावा मूवी से सेंशर बोर्ड ने कट किए ये सीन्स (Chhaava Movie CBFS Cut Scenes)-

छावा (Chhaava Movie) को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा यू/ए 16+प्रमाणपत्र के साथ पारित किया गया था। हालाँकि फिल्म को कुछ संशोधनों से गुजरना पड़ा। मुगल सल्तनत का जहर डायलॉग को उस समय कई शासक और सल्तनत खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे से रिप्लेस कर दिया गया। एक और डायलॉग "खून तो आखिर गुमगलों का ही है" जो आखिर मुगलों का ही है" को बदलकर खून तो है औरंज का हाय कर दिया गया।

हरामजादों और हरामजादा शब्दों को म्यूट कर दिया गया, जबकि आमीन की जगह जय भवानी शब्द रख दिया गया। पहले भाग में एक खास संवाद को बदल दिया गया जकि सीबीएफसी ने निर्माताओं से साड़ी पहने मराठा योद्धाओं वाले दृश्य को हटाने के लिए कहा, इतना ही नहीं 16 साल को 14 साल से बदल दिया गया। 22 साल का लड़का को 24 साल का लड़का से बदल दिया गया जबकि 9 साल को संशोधित कर कई साल कर दिया गया।

अंत में सीबीएफसी सदस्यों ने निर्माताओं से एक ऑडियो-टेक्स्ट डिस्क्लेमर डालने को कहा, जिसमें उस पुस्तक का नाम बताया जाए, जिससे यह फिल्म रूपांतरित की गई है और .यह भी बताया जाए कि इसका उद्देश्य किसी को बदनाम करना या ऐतिहासिक तथ्यों को विकृत करना नहीं है। इन बदलावो के बाद 1 फरवरी को सेंसर सर्टिफिकेट छावा के निर्माताओंं को सौंप दिया गया। सर्टिफिकेट पर बताई गई फिल्म की लंबाई 161.50 मिनट है। दूसरे शब्दों में छावा 2 घंटे 41 मिनट और 50 सेकंड लंबी है। लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story