×

Chhaava Movie: विक्की कौशल की छावा मूवी क्या नहीं होगी रिलीज, मिनिस्टर और वंशज ने जताई आपत्ति

Chhaava Movie Update: विक्की कौशल की फिल्म छावा की रिलीज से पहले ही मडराएं खतरों के बादल, मिनिस्टर और उनके वंशज ने जताई आपत्ति

Shikha Tiwari
Published on: 27 Jan 2025 1:27 PM IST (Updated on: 27 Jan 2025 1:33 PM IST)
Chhaava Movie Update
X

Vicky Kaushal Rashmika Mandanna Movie Chhaava Update (Image Credit-Social Media)

Chhaava Movie Update: मैडॉक फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म छावा जिसमें विक्की कोशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। तो वहीं फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद अब जाकर फिल्म की रिलीज पर खतरा मडराता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि फिल्म (Chhaava Movie) को लेकर लगातार आपत्ति जताई जा रही है। फिल्म सिनेमाघरों में 14 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।

विक्की कौशल की छावा मूवी क्या नहीं होगी रिलीज (Will Vicky Kaushal Chhaava Movie Not Release)-

विक्की कौशल छावा मूवी में भारत के महान शासक छत्रपति महाराज जी के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। जिनकी वीरता की कहानी इतिहास के पन्नों में पाठकों द्वारा पढ़ी जाती थी। छावा मूवी (Chhaava Movie) के माध्यम से अब संभाजी महाराज की शौर्य गाथा बड़े पर्दे पर दर्शायी जाएगी। फिल्म में रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी का किरदार निभा रही है। तो वहीं अक्षय खन्ना ने क्रूर और निर्दयी शासक औरंगजेब की भूमिका निभाई है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों ने काफी ज्यादा इन तीनों के अभिनय और फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए दृश्यों की तारीफ की है।

लेकिन फिल्म (Chhaava Movie) के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद ही फिल्म की रिलीज पर खतरे के बादल मडराने लगे हैं। बता दे कि महाराष्ट्र मिनिस्टर उदय सावंत ने विक्की कौशल की फिल्म छावा पर आपत्ति जताई है, फिल्म छावा को रिलीज से पहले विशेषज्ञों को दिखाया जाना चाहिए। हाल ही में, मंत्री ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर निर्माताओं की प्रशंसा की और फिल्म के माध्यम से संभाजी महाराज के जीवन को दिखाने के लिए उनकी प्रशंसा की। हालांकि, उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अगर कोई "आपत्तिजनक" दृश्य हैं तो इस तरह की फिल्म को आलोचना का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने निर्माताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि महाराज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


"यह खुशी की बात है कि धर्म के रक्षक और स्वतंत्रता के रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक हिंदी फिल्म बनाई जा रही है। दुनिया को छत्रपति का इतिहास समझाने के लिए इस तरह के प्रयास आवश्यक हैं। हालांकि, कई लोगों ने अपनी राय व्यक्त की है कि इस फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्य हैं। हमारा रुख यह है कि इस फिल्म को विशेषज्ञों और जानकार लोगों को दिखाए बिना रिलीज़ नहीं किया जाना चाहिए। महाराज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली कोई भी चीज बर्दाश्त नहीं की जाएगी," सामंत ने लिखा।

उन्होंने आगे लिखा कि- हमारा रूख यह है कि फिल्म के निर्माता और निर्दशक इस मामले में तत्काल कार्यवाही करें और आपत्तिजनक चीजें हटा दें। फिल्म देखने के बाद ही आगे कोई फैसला लिया जाएगा, अन्यथा इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

इससे पहले पीटीआई से बातजीत में छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजीराजे छत्रपति ने भी फिल्म रिलीज होने से पहले पूरी फिल्म देखने की इच्छा जाताई, उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें इतिहासकारों से संपर्क करने की भी पेशकश की ताकि गलतियां दूर की जा सकें और यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह महत्वपूर्ण कहानी दुनिया भर के दर्शकों के सामने प्रामाणिक रूप से पेश की जा सके।

अब फिल्म के मेकर्स क्या निर्णय लेते हैं ये तो वहीं बता सकते हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story