×

Vicky Kaushal Movie Mahavatar: विक्की कौशल का धांसू लुक, देख उड़ जाएगा होश

Vicky Kaushal Movie Mahavatar: विक्की कौशल की छावा मूवी का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, वहीं इसी बीच उनकी नई फिल्म का धांसू पोस्टर सामने आ चुका है, जिसका नाम Mahavatar है।

Shivani Tiwari
Published on: 13 Nov 2024 12:06 PM IST (Updated on: 13 Nov 2024 12:26 PM IST)
Vicky Kaushal Upcoming Movie Mahavatar
X

Vicky Kaushal Upcoming Movie Mahavatar

Vicky Kaushal Movie Mahavatar First Look Poster:बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल पिछले कई दिनों से अपनी फिल्म छावा की वजह से सुर्खियों में हैं, हाल ही में खबरें आईं कि विक्की कौशल की फिल्म छावा की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है, क्योंकि पुष्पा 2 भी उसी समय रिलीज हो रही है। जहां एक तरफ विक्की कौशल की छावा मूवी का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, वहीं इसी बीच उनकी नई फिल्म का धांसू पोस्टर सामने आ चुका है, जिसका नाम Mahavatar है। जी हां! Mahavatar मूवी से विक्की कौशल का फर्स्ट लुक पोस्टर आपके होश उड़ा देगा।

विक्की कौशल की महावतार मूवी (Vicky Kaushal First Look From Mahavatar Movie)

छावा मूवी की चर्चा के बीच विक्की कौशल ने अपनी अपकमिंग फिल्म "Mahavatar" के फर्स्ट लुक के जरिए धूम मचा दी है। जी हां! महावतार मूवी से विक्की कौशल का फर्स्ट लुक इतना धमाकेदार है कि दर्शक तारीफ करने में जुट चुके हैं, मिनटों में Mahavatar मूवी का पोस्टर पूरे इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। विक्की कौशल ने खुद मूवी के पोस्टर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया है। विक्की कौशल के फर्स्ट लुक पोस्टर की बात करें तो बड़े-बड़े बालों और दाढ़ियों में उनका लुक बेहद गुस्से में लग रहा है। आप पहचान ही नहीं पाएंगे कि पोस्टर में नजर आ रहा शख्स विक्की कौशल ही हैं।

परशुराम का किरदार निभाएंगे विक्की कौशल (Vicky Kaushal As Parashurama In Mahavatar)

अपकमिंग फिल्म "Mahavatar" में विक्की कौशल चिंरजीवी परशुराम का किरदार निभाते दिखाई देंगे। विक्की कौशल के अलावा फिल्म में और कौन से एक्टर्स होंगे, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बताते चलें कि इस फिल्म के लिए स्त्री 2 के मेकर्स दोबारा कोलाबोरेट कर रहें हैं। जी हां! दिनेश विजान फिल्म को प्रोड्यूस कर रहें हैं, वहीं अमर कौशिक फिल्म का निर्देशन करेंगे, जबकि फिल्म की कहानी नरेन भट्ट ने लिखी है। विक्की कौशल की ये धमाकेदार फिल्म 2026 की क्रिसमस पर रिलीज होगी। यानी कि अभी दर्शकों को फिल्म के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story