Vicky Kaushal Upcoming Movies: विक्की कौशल आने वाले दिनों में इन फिल्मों में आएंगे नजर

Vicky Kaushal Upcoming Movies: बैड न्यूज के बाद विक्की कौशल की कौन-सी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आने वाले साल में धमल मचाएंगी, देखे यहाँ विक्की कौशल अपकमिंग मूवीज लिस्ट

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 19 July 2024 11:42 AM GMT (Updated on: 19 Aug 2024 5:36 AM GMT)
Vicky Kaushal Upcoming Movies
X

Vicky Kaushal Upcoming Movies

Vicky Kaushal Upcoming Movies: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपने बेहतरीन एक्टिंग की वजह से जाने जाते हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई सारी हिट फिल्में दी है। यहीं वजह है कि उनके फैंस को Vicky Kaushal की अपकमिंग मूवीज का बेसब्री से इंतजार रहता है। और वो अपने फैंस को निराश भी नहीं करते हैं, वो एक से एक बेहतरीन कहानी के साथ फैंस को सरप्राइज देते रहते हैं। आज विक्की कौशल की फिल्म Bad Newz रिलीज हुई है। जिसमें उनके साथ Tripti Dimari और Ammy Virk ने स्क्रीन शेयर किया है। इस फिल्म को काफी अच्छा रिव्यू मिला है। अब देखने लायक होगा कि विक्की कौशल की ये फिल्म इस साल उनके करियर में क्या उछाल लाने वाली है। क्योंकि विक्की कौशल की यदि फिल्म Bad Newz सुपरडुपर हिट हो गई। तो आने वाले समय में विक्की कौशल की झोली में कई सारी फिल्में पड़ सकती हैं। चलिए आज जानते हैं विक्की कौशल की अपकमिंग मूवीज के बारे में

विक्की कौशल अपकमिंग मूवीज (Vicky Kaushal Upcoming Movies)-

छावा विक्की कौशल मूवी (Vicky Kaushal Chhava Movie)-


बैंड न्यूज के बाद Vicky Kaushal की फिल्म Chhaava आने वाली है। जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। और फिल्म के सेट से विक्की कौशल की तस्वीरें भी सामने आई थी। इस फिल्म में Vicky Kaushal के साथ Rashmika Mandanna नजर आएंगी। Chaava Movie में Vicky Kaushal छत्रपति शिवाजी महाराज के बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे। विक्की कौशल की फिल्म छावा में संभाजी महाराज की वीरता,साहस, बलिदान और सैन्य रणनीतियों के अलावा पत्नी के साथ उनकी मार्मिक प्रेम कहानी भी पेश की जाएगी। फिल्म में रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई भोंसले की भूमिका निभाएंगी। विक्की कौशल की छावा मूवी इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज (Chhava Release Date Vicky Kaushal) हो सकती है।

लव एंड वॉर मूवी (Love And War Movie)-

विक्की कौशल आने वाले दिनों में संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगे। इस फिल्म में वो Ranbir Kapoor, Alia Bhatt के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू हो सकती हैं। तो वहीं ये फिल्म अगले साल यानि 2025 तक सिनेमाघरों में रिलीज (Love And War Release Date) हो सकती है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story