×

विद्या बालन के आरोप पर आर्मी जवान ने दिया अपशब्द में जवाब, देखिए वायरल वीडियो

suman
Published on: 12 Nov 2017 2:44 PM IST
विद्या बालन के आरोप पर आर्मी जवान ने दिया अपशब्द में जवाब, देखिए वायरल वीडियो
X

मुंबई: एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल ही में (#Metoo)अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया और कहा की एक बार वो भी छेड़खानी का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने बताया की एक बार वो कॉलेज में पढ़ते हुए वीटी स्टेशन पर खड़ी थी तो उनके सामने एक आर्मी मैन आया और उनको घूर घूर के देखने लगा और वो उनकी ब्रेस्ट को ही देख रहा था, उनके अनुसार उस आदमी ने उनको असहज किया था।

य़ह भी पढ़ें...विराट व अनुष्का ने ली रेड कार्पेट पर एंट्री तो जा रुकी उन दोनों पर सबकी की निगाहें

विद्या बालन के इस बयान से हर जगह खलबली मच गई और हर जगह ये वायरल हो गया। जिससे एक जवान ने उनकी इस बात का जवाब अपनी एक वीडियो के ज़रिए दिया और इस आदमी को आर्मी का जवान बताया जा रहा है क्योंकि वो आर्मी की ड्रेस पहने हुए है और इनका नाम है राहुल सांगवान और इस इंसान ने विद्या के बारे में बहुत आपातजानिक शब्दों का इस्तेमाल किया और कुछ ऐसा कहा की वो अब किसी को मुँह दिखाने के काबिल नहीं रही।

ये जवान यही पर ही नहीं रुका बल्कि और भी बहुत कुछ कहा गलत कहा विद्या के बारे में और इस वीडियो को फेसबुक के (Youth BJP) बीजेपी नाम के पेज से अपलोड किया और तकरीबन 20000 से ज़्यादा लोग शेयर कऱ चुके हैं।

suman

suman

Next Story