×

मिलिए बॉलीवुड की नई गीता बाली से, दिलों के शोले भड़काएंगी एक अलबेला में

shalini
Published on: 29 May 2016 12:28 PM IST
मिलिए बॉलीवुड की नई गीता बाली से, दिलों के शोले भड़काएंगी एक अलबेला में
X

मुंबई: ऊ ला ला... के नाम से हर इंसान के दिलों पर राज करने वाली हीरोइन विद्या बालन के चहेतों के लिए एक अच्छी खबर है बताया जा रहा है कि विद्या बालन की मराठी डेब्यू फिल्म एक अलबेला का पोस्टर रिलीज हो चुका है। इस पोस्टर में विद्या बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। यह फिल्म अभिनेता भगवान दादा की जीवनी पर आधारित है और इसमें विद्या फीमेल लीड का किरदार निभाने वाली हैं।

कहा जा रहा है कि विद्या ने हाल ही में ओल्ड टाइम का गोल्ड गाना शोला जो भड़के, भोली सूरत दिल के खोटे को रीक्रिएट करने के बाद शाम ढले खिड़की तले को दोबारा शूट किया है।

इस फिल्म में गाने के लिए एक्साइटेड विद्या ने एक बातचीत में कहा कि जिस तरह हर गाने में गीता अपने हाथों को घुमातीं हैं, वह बहुत ही बेहतरीन हैं। स्टेप्स और एक्सप्रेशंस के अलावा गीता की यह अदा भी बहुत सुन्दर हैं।



shalini

shalini

Next Story