×

OMG: जब इस शख्स ने किया परेशान तो बेगम जान ने किया ऐसे रिएक्ट

suman
Published on: 15 March 2017 11:53 AM IST
OMG: जब इस शख्स ने किया परेशान तो बेगम जान ने किया ऐसे रिएक्ट
X

कोलकता: बॉलीवुड सेलेब्स पब्लिक के बीच में हो और लोग खुद का आपा ना खोए भला ये कैसे संभव हो सकता है। ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट पर हुआ। उनके एक फैन ने सेल्फी लेने के दौरान बिना उनकी इजाजत के विद्या को बाहों में भरकर सेल्फी लेने की कोशिश की । इस हरकत पर विद्या को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपने फैन से ठीक बिहेव करने को कहा। अपकमिंग फिल्म बेगम जान के प्रमोशन के सिलसिले में वो कोलकाता आईं थी।

आगे...

बता दें कि विद्या ने पहले अपने फैन से ऐसा करने से मना किया। उनके मैनेजर ने भी फैन को दूर रहने को कहा, लेकिन फैन ने किसी की बात नहीं सुनी और हाथ रखकर सेल्फी लेने की कोशिश की। तब गुस्से में आकर विद्या ने स शख्स को धक्का दे दिया और वहां से चली गईं। घटना के फिल्म के प्रोड्यूर और और डारेक्टर भी मौजूद थे। स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में विद्या ने कहा, अगर कोई अनजान व्यक्ति आप पर हाथ रखता है वो चाहे महिला हो या पुरुष, आप को असहज होते हैं। हम पब्लिक फिगर हैं, पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं।



suman

suman

Next Story