×

विद्या बालन की कजिन है ये एक्ट्रेस, किया था डांस IN चेन्नई एक्सप्रेस

shalini
Published on: 4 Jun 2016 12:52 PM IST
विद्या बालन की कजिन है ये एक्ट्रेस, किया था डांस IN चेन्नई एक्सप्रेस
X

[nextpage title="NEXT" ]

priymani

मुंबई: वन टू थ्री फोर, गेट ऑन द डांस फ्लोर पर प्रियामणि को ठुमके लगते देख आप खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे विद्या बालन की कजिन के नाम से जानी जाने वाली 'प्रियामणि' एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं। इनका पूरा नाम प्रिया वासुदेव मणि अय्यर है प्रियमणि आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। साथ ही प्रियमणि बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की कजिन भी हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए प्रियामणि से जुड़ी हॉट फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

priyamani1

ब्राह्मण परिवार में हुआ था जन्म

-प्रियामणि का जन्म एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था।

-उनका पालन पोषण बेंगलूरू में हुआ।

-सबसे पहली फ़िल्म उनकी तेलुगू सिनेमा की 'एवारे अतागाडू' थी।

-2006 की तेलुगू फिल्म 'पेल्लैना कोठालो' उनकी पहली सफल फिल्म थी।

आगे की स्लाइड्स में देखिए प्रियामणि से जुड़ी हॉट फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

priyamani

रेप पर किया था कंट्रोवर्शियल ट्वीट

साल 2016 में 28 अप्रैल को केरल के एर्नाकुलम में 30 साल की दलित स्टूडेंट से गैंग रेप के मामले में प्रियमणि ने कंट्रोवर्शियल ट्वीट करते हुए कहा था- 'भारत लड़कियों के लिए सेफ नहीं हैं, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।' प्रियमणि के इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी।

आगे की स्लाइड्स में देखिए प्रियामणि से जुड़ी हॉट फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

priyamani7

बॉलीवुड में भी कर चुकी हैं काम

-प्रियमणि अब तक हिंदी की दो फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं।

-इन्होंने साल 2010 में अभिषेक और ऐश्वर्या की फिल्म 'रावण' में काम किया था।

आगे की स्लाइड्स में देखिए प्रियामणि से जुड़ी हॉट फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

priyamani5

2013 में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में एक आइटम सॉन्ग करती नजर आई थीं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए प्रियामणि से जुड़ी हॉट फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

priyamani2

आगे की स्लाइड्स में देखिए प्रियामणि से जुड़ी हॉट फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

priyamani4

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story