×

अब इस दिन रिलीज होगी विद्या बालन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेगम जान', ट्विटर पर दी जानकारी

By
Published on: 13 Feb 2017 10:39 AM IST
अब इस दिन रिलीज होगी विद्या बालन की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेगम जान, ट्विटर पर दी जानकारी
X

मुंबई: बॉलीवुड में 'भूल भुलैया', 'परिणीता', 'कहानी', 'कहानी 2' और 'डर्टी पिक्चर' जैसी हिट फ़िल्में देने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेगम जान' की रिलीज डेट रिवील कर दी है। बता दें कि फिल्म 'बेगम जान' 14 अप्रैल को रिलीज होगी। ख़बरों की मानें तो इस फिल्म में 11 एक्ट्रेसेस काम कर रही हैं। 'बेगम जान' को नेशनल अवॉर्ड जीत चुके फिल्ममेकर श्रीजीत मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं।

एक्ट्रेस विद्या बालन ने फिल्म के रिलीज डेट की एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। पहले यह फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली थी, पर बाद में किसी वजह से नहीं हो पाई। अब इसकी रिलीज डेट बढ़ा दी गई है।

फिल्म 'बेगम जान' में विद्या बालन के अलावा गौहर खान, नसीरुद्दीन शाह, इला अरुण, पल्लवी शारदा और चंकी पांडे जैसे स्टार्स भी हैं। इससे पहले विद्या बालन अर्जुन रामपाल के साथ फिल्म 'कहानी 2' में नजर आई थी। बता दें कि विद्या बालन को एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में खास योगदान के लिए 2014 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।





Next Story