×

विद्या बालन ने कहा-एक्ट्रेस की फीस को लेकर यह बात जो है हैरान करने वाली

suman
Published on: 5 Feb 2018 11:31 AM IST
विद्या बालन ने कहा-एक्ट्रेस की फीस को लेकर यह बात जो है हैरान करने वाली
X

मुंबई: बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर विद्या बालन का कहना है कि हीरो और हीरोइन की फीस में काफी अंतर होता है लेकिन वह फिल्म के लिए जितना मांगती हैं उतना उन्हें मिल जाता है।

यह पढ़ें...फरहा ने किया अभिषेक को विश तो अमिताभ ने शेयर की बेटे के लिए इमोशनल पोस्ट

विद्या ने हाल ही में स्टार और अन्य एक्टर की फीस में बड़े अंतर पर बात की है। विद्या ने कहा कि मैं निर्माताओं से जितना मांगती हूं, उतना मुझे मिल जाता है लेकिन जो बड़े हीरो वाली फिल्में हैं उनमें हीरो और हीरोइन की फीस में बड़ा अंतर होता है। गौरतलब है कि विद्या की पिछली फिल्में ‘तुम्हारी सुलु’ और ‘बेगम जान’ थीं। ये दोनों ही फिल्मों में वे लीड रोल में थीं।



suman

suman

Next Story