×

जानें क्यों है विद्या पाकिस्तानी सीरियल और वहां की एक्ट्रेस की दीवानी

Newstrack
Published on: 3 May 2016 10:40 AM GMT
जानें क्यों है विद्या पाकिस्तानी सीरियल और वहां की एक्ट्रेस की दीवानी
X

मुंबई: एक्ट्रेस विद्या बालन को पाकिस्तानी सीरियल देखना बहुत पंसद है। उनका कहना है कि वहां के सीरियल्स की कहानी, मेकअप और एक्टिंग सबकुछ बेहतरीन होता हैं। विद्या ने इन सीरियल्स में काम करने वाली फीमेल एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए कहा कि अपने एट्रेक्टिव लुक से वे अपनी एक्टिंग के दम पर कैरेक्टर में जान डाल देती हैं।

DFD

विद्या ने ट्वीट कर लिखा है कि ' शाम की शूट के बाद सुबह के वक्त जिंदगी चैनल देखने की अपनी नई आदत अच्छी लग रही है। कंकड़, मेरे हरजाई और एक मोहब्बत की दीवानी हो गई। ये देखना बहुत अच्छा लगता है। इनकी स्टोरी, मेकअप और एक्टिंग सब बेहतरीन है।

फिलहाल वे अपनी आने वाली फिल्म तीन और कहानी2 की शूटिंग में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि व्यस्तता के बावजूद अच्छी क्वालिटी वाले सीरियल्स को देखना अच्छा लगता है।

Newstrack

Newstrack

Next Story