×

CONFIRM:विद्या बालन बनेंगी जयललिता,तीन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

suman
Published on: 18 Aug 2018 3:35 PM IST
CONFIRM:विद्या बालन बनेंगी जयललिता,तीन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
X

मुंबईः बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर विधा बालन सिल्वर स्क्रीन पर अभिनेत्री और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जय ललिता का किरदार निभाती नजर आ सकती है। चर्चा है कि जयललिता की जीवनी पर दो प्रोडक्शन कंपनियां फिल्म बनाने की प्रक्रिया में हैं। पहली कंपनी वेबरी मीडिया जो बॉयोपिक बनाने जा रही है, उसे तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया जाएगा।

इस शख्स की खातिर सलमान खान को बनना पड़ा फोटोग्राफर, जानिए कौन है वो?

इस फिल्म का निर्देशन तमिल डायरेक्टर ए.एल.व्यास करेंगे। वेबरी मीडिया के निदेशक ब्रिंदा प्रसाद अदुसुमिल्ली का कहना है- ये फिल्म अभिनय और राजनीति के क्षेत्र में उनके योगदान को एक श्रद्धांजलि होगी। बताया जा रहा है कि जयललिता की जयंती पर अगले वर्ष 24 फरवरी को फिल्म के पोस्टर का फर्स्ट लुक जारी करेंगे।

चर्चा है कि विद्या बालन को लीड रोल में लिया जाएगा। इसके अलावा चेन्नई की पेपरटेल पिक्चर्स ने भी जयललिता के जीवन पर ए प्रियदर्शिनी के निर्देशन में फिल्म बनाने की घोषणा की है। फिल्म के निर्देशक का कहना है ये मेरी ड्यूटी है कि मैं ऐसे नेता पर फिल्म बनाउं। इस प्रोजेक्ट की कास्ट और टेक्निकल टीम की घोषणा 20 सितंबर को की जाएगी।



suman

suman

Next Story