TRENDING TAGS :
Kahaani 3: विद्या बालन की कहानी 3 की स्क्रिप्ट लॉक्ड, जानिए कब होगी रिलीज
Kahaani 3 Latest Update: कहानी 2 के बाद मेकर्स कहानी 3 लेकर भी आने वाले हैं, जिससे जुड़ा अपडेट सामने आ चुका है।
Kahaani 3 Latest Update
Kahaani 3 Movie: विद्या बालन की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म कहानी की चर्चा आज भी खूब होती है, जी हां! ये फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी, जिसे बहुत ही बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था, कहानी की अपार सफलता के बाद मेकर्स ने कहानी 2 का ऐलान किया, जो साल 2016 में रिलीज हुई। कहानी 2 मूवी को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला, वहीं अब कहानी 2 के बाद मेकर्स कहानी 3 लेकर भी आने वाले हैं, जिससे जुड़ा अपडेट सामने आ चुका है। आइए जानते हैं कि कहानी 3 पर क्या अपडेट सामने आया है।
बन रही कहानी 3 (Kahaani 3 Latest Update)
कहानी फिल्म के मेकर्स अब इस फिल्म का एक और सीक्वल लेकर आने वाले हैं, जी हां! कहानी 3 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक सुजॉय घोष ने कहानी 3 की स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है और अब उम्मीद है कि बहुत ही जल्द मेकर्स कहानी 3 का ऑफिशियल ऐलान करेंगे।
कौन से एक्टर्स होंगे लीड में (Kahaani 3 Star Cast)
कहानी 3 मूवी की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है, और अब सवाल ये उठता है कि क्या कहानी 3 में कौन से एक्टर नजर आएंगे, सुनने में आया है कि मेकर्स ने एक बार फिर पुराने ही स्टार्स को अप्रोच किया है, जी हां! कहानी 3 के लिए मेकर्स विद्या बालन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परमब्रत चटर्जी और शाश्वत चटर्जी जैसे एक्टर्स से बातचीत कर रहें हैं, बता दें कि ये सभी कहानी मूवी के पहले पार्ट में अहम भूमिकाओं में नजर आए थे, अब एक बार फिर मेकर्स इन्हें कहानी 3 में एक साथ लाना चाहते हैं।
कब रिलीज होगी कहानी 3 (Kahaani 3 Release Date)
सुजॉय घोष की मोस्ट लव्ड फिल्म कहानी की तीसरी फ्रेंचाइजी की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है, जो विद्या बालन को पसंद भी आई है। कहानी 3 को लेकर आई अपडेट के अनुसार कहानी 3 के प्रोडक्शन का काम अगले साल यानी कि 2026 में शुरू होगा और जहां तक है फिल्म 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।