×

कमांडो-3 नहीं करेगी निराश,विद्युत जामवाल ने कहा देखने को मिलेगा शानदार एक्शन

suman
Published on: 20 May 2017 11:40 AM IST
कमांडो-3 नहीं करेगी निराश,विद्युत जामवाल ने कहा देखने को मिलेगा शानदार एक्शन
X

मुंबई: एक्टर विद्युत जामवाल ने बताया कि 'कमांडो' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म शानदार एक्शन से भरपूर है और उन्होंने पहले ही इसकी तैयारी शुरू कर दी है। अभिनेता ने कहा कि फिल्म की पटकथा पर काम चल रहा है। विद्युत ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, 'आप निश्चित रूप से कुछ शानदार एक्शन की उम्मीद कर सकते हैं। वे अभी पटकथा (तीसरा भाग) लिख रहे हैं। मेरे पास पटकथा या अन्य चीज के लिए ज्यादा आइडिया नहीं है, लेकिन मैं कोरियोग्राफी पर काम कर रहा हूं।'

आगे....

'कमांडो' श्रृंखला वर्ष 2011 में 'कमांडो : ए वन मैन आर्मी' के साथ शुरू हुई जबकि इस श्रंखला की दूसरी फिल्म 'कमांडो 2 : द ब्लैक मनी ट्रेल' है। इसके तीसरे सीक्वल की तैयारी के बारे में विद्युत ने कहा, 'जब हमने 'कमांडो 2' पर काम शुरू किया तो मारधाड़ वाले दृश्य बनाने की बड़ी जिम्मेदारी हमारे कंधों पर थी, इसलिए हमने इसे यकीनन बड़ा करने की कोशिश की है। '

आगे...

फिल्म के तीसरे भाग में मारधाड़ वाले दृश्यों की कोरियोग्राफी के अलावा, विद्युत 'यारा' और मिलन लुथरिया एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'बादशाहो' में भी नजर आएंगे।

सौजन्य: आईएएनएस



suman

suman

Next Story