TRENDING TAGS :
'जंगली' के लिए खुद को भाग्यशाली मान रहे विद्युत, जानिए क्या बोले?
मुंबई: विद्युत जामवाल आगामी थ्रिलर 'जंगली' की शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। अमेरिकी लेखक-फिल्मकार चक रसेल फिल्म के निर्देशक होंगे। फिल्म का हिस्सा बनने से विद्युत खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं। रसेल ने जंगली पिक्चर्स के साथ हाथ मिलाया है। यह एक व्यक्ति और हाथी की साहसिक कहानी है। यह फिल्म हाथी के शिकार तथा उसके दांतों की तस्करी जैसे मुद्दों को उजागर करेगी।
फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी, यह वर्ष 2018 की गर्मियों में रिलीज होने की उम्मीद है।
विद्युत ने कहा, "तीन वर्ष की आयु से कलारीपयट्टू में प्रशिक्षित होने और जानवरों के लिए प्यार के चलते मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए इससे बेहतर पटकथा हो सकती थी। वैश्विक संदेश वाली फिल्म का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली मान रहा हूं।"
'कमांडो' के अभिनेता ने कहा, "दिग्गज चक रसेल द्वारा निर्देशित फिल्म का हिस्सा बनना किसी भी अभिनेता का सपना होता है और मैं इसकी शूटिंग शुरू करने को लेकर उत्सुक हूं।"
जंगली पिक्चर्स की अध्यक्ष प्रीती शाहनी ने कहा कि 'जंगली' रितेश शाह द्वारा लिखित एक दिलकश कहानी है।
सौजन्य: आईएएनएस