×

विद्युत जामवाल ने जमकर की मेरठ की तारीफ, बोले- सुंदर लोगों का शहर

By
Published on: 13 Aug 2017 4:13 PM IST
विद्युत जामवाल ने जमकर की मेरठ की तारीफ, बोले- सुंदर लोगों का शहर
X

मेरठ: मेरठ पहुंचे बॉलीवुड स्टार फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल ने मेरठ की जमकर तारीफ की। विद्युत जामवाल ने सिविल लाइंस में अभिकर्म बिल्डिंग में चीजल फिटनेस क्लब का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मेरठ को सुंदर लोगों का शहर बताया।

क्या बोले फिल्म अभिनेता

-लोगों के पसंदीदा अभिनेता विघुत जामवाल ने कहा कि मेरठ के लोग टैलेंट वाले हैं। वॉलीवुड में खूब धूम मचाई है।

-कमांडो, कमांडो-2 जैसी फिल्म में धमाल मचाने वाले विद्युत जामवाल ने कहा कि मेरठ के मर्द सुंदर हैं।

-इस दौरान उन्होंने कहा कि भाग-दौड़ भरी जिंदगी में शरीर पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हमारा शरीर बीमारियों की चपेट आने लगता है।

खुली 80 से अधिक ब्रांच

-उन्होंने बताया कि भारतीय किक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली फिटनेस क्लब चेन का जिम मेरठ में शुरू हो गया है। इसकी देश में 80 से अधिक ब्रांच खुल चुकी है।

-उन्होंने बताया कि दिल्ली, मुंबई, गोवा, हैदराबाद, बंगलुरू, चेन्नई, पंजाब और चढीगढ समेत अन्य शहर में इन शाखाओं को खोला गया है।

-मेरठ क्लब के निदेशक शुभम शर्मा ने बताया कि जिम के साथ-साथ आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री रविशंकर की योग कक्षाएं भी चलेंगी।

-कार्यक्रम में डीएम समीर वर्मा और एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि भाग-दौड़ भरी जिंदगी में खुद का ख्याल रखना केवल मुश्किल ही नहीं है, बल्कि चुनौती भरा भी है।



Next Story