×

Maha Kumbh 2025: ये साउथ एक्टर पहुंचा महा कुंभ, संगम में डुबकी लगाते तस्वीरें वायरल

Vijay Deverakonda Visit Maha kumbh: विजय देवरकोंडा भी संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे, विजय देवरकोंडा प्रयागराज पहुंच कर संगम में स्नान किया, उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 9 Feb 2025 5:21 PM IST
Vijay Deverakonda Visit Maha kumbh
X

Vijay Deverakonda Visit Maha kumbh

Vijay Deverakonda In Maha Kumbh: प्रयागराज में महा कुंभ चल रहा है, जी हां! आए दिन करोड़ों की संख्या में लोग संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहें हैं, जी हां! प्रयागराज श्रद्धालुओं से भर गया है, प्रयागराज में इन दिनों सिर्फ एक ही गूंज सुनाई दे रही है, जय गंगे, हर-हर गंगे। बॉलीवुड से लेकर अब तक साउथ के कई सितारे भी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके है, वहीं अब साउथ इंडस्ट्री का एक और सुपरस्टार संगम नगरी पहुंच चुके हैं, जी हां! हम जिसकी बात कर रहें हैं, वो कोई और नहीं, बल्कि विजय देवरकोंडा हैं। विजय देवरकोंडा की संगम की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, चलिए आपको भी दिखाते हैं।

विजय देवरकोंडा पहुंचें संगम

प्रयागराज संगम में देश विदेश से लोग स्नान करने आ रहें हैं, अब तक कई बड़े बड़े पॉलिटीशियन से लेकर कई बड़े बड़े एक्टर्स भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं, जी हां! वहीं अब साउथ अभिनेता विजय देवरकोंडा भी संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे, विजय देवरकोंडा प्रयागराज पहुंच कर संगम में स्नान किया, उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिसमें वे अपनी मां के साथ संगम में स्नान करते दिख रहें हैं।

विजय देवरकोंडा की संगम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहीं हैं, जिसमें वे गले में रूद्राक्ष की माला पहने और भंगवा रंग की धोती पहने मां गंगा को प्रणाम करते दिख रहें हैं, उनके साथ बगल में उनकी मां भी खड़ी हुईं हैं।

फैंस कर रहें तारीफ

विजय देवरकोंडा की तस्वीरें देख उनके फैंस तारीफ करने में जुट चुके हैं। एक फैन ने लिखा, "मेरा फेवरेट हीरो।" दूसरे ने लिखा, "लव यू अन्ना।" इसी तरह विजय देवरकोंडा के बहुत से फैंस उनकी इस तस्वीर पर दिल वाला इमोजी भेज रहें हैं।

विजय देवरकोंडा फिल्म

विजय देवरकोंडा अपनी आने वाली फिल्म VD 12 को लेकर सुर्खियों में बनें हुए, अभी हाल ही में इस फिल्म की लेकर खबर आई है कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन के टीजर के लिए बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर अपनी आवाज देने वाले हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story