×

मिसाल: किसी और की दुनिया को रोशन करना चाहते हैं विजय सेतुपति, ली नेत्रदान की शपथ

By
Published on: 6 Jun 2017 11:19 AM IST
मिसाल: किसी और की दुनिया को रोशन करना चाहते हैं विजय सेतुपति, ली नेत्रदान की शपथ
X

मदुरई: अभिनेता विजय सेतुपति ने सोमवार को नेत्रदान करने की शपथ ली। विजय ने यहां एक निजी नेत्र अस्पताल के उद्धघाटन समारोह में संवाददाताओं को बताया, "मैं अपने नेत्रदान करने की शपथ लेता हूं। यह अच्छा काम है कि हम किसी और को दुनिया देखने का मौका दें।"

उन्होंने अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया।

विजय फिलहाल अपनी आगमी फिल्म 'कुरुप्पन' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

उनकी अन्य फिल्मों में 'विक्रम वेधा' प्रमुख है। इसमें आर.माधवन भी प्रमुख भूमिका में हैं।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story