×

Tamannaah-Vijay Breakup: तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा का हुआ ब्रेकअप

Vijay Varma And Tamannaah Bhatia Break-Up: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और अभिनेता विजय वर्मा का ब्रेकअप हो गया है, दोनों ने ब्रेकअप के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी साथ ही तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 4 March 2025 4:47 PM IST (Updated on: 4 March 2025 5:13 PM IST)
Tamannaah-Vijay Breakup
X

Tamannaah-Vijay Breakup

Tamannaah Bhatia-Vijay Breakup: जहां अभी तक बॉलीवुड की गलियारों में गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें कम नहीं हुईं हैं, वहीं अब इंडस्ट्री के एक बहुत ही प्यारे और लवेबल कपल के ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगीं हैं, जी हां! कहा जा रहा है कि अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और अभिनेता विजय वर्मा का ब्रेकअप हो गया है, आइए जानते हैं कि बॉलीवुड की गलियारों से ऐसी खबरें क्यों आ रहीं हैं।

तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा का ब्रेकअप (Tamannaah Bhatia-Vijay Breakup)

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप हो गया है, ये खबर उनके फैंस के लिए बेहद शॉकिंग है, क्योंकि अब तक खबर यह आ रही थी कि विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं, वहीं अब बात सामने आ रही है कि दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली है।


एक सोर्स द्वारा खुलासा किया गया है कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने कुछ हफ्तों पहले ही ब्रेकअप किया है, हालांकि इनके ब्रेकअप की वजह क्या है, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन ये तो तय है कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप हो गया है और दोनों ने अपने रिश्ते को एक अच्छे नोट के साथ खत्म किया है। तमन्ना और विजय ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त बनें रहेंगे। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने इंस्टाग्राम से एक-दूसरे के साथ की सभी तस्वीरें तो नहीं, लेकिन कुछ तस्वीरें डिलीट कर दी हैं, हालांकि अब तक अनफॉलो नहीं किया है।

ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी (Tamannaah Bhatia-Vijay Varma Love Story)

बताते चलें कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के प्यार की शुरुआत 2023 में लस्ट स्टोरीज 2 के सेट पर शुरू हुई थी, इस सीरीज में तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा को लिपलॉक किस भी किया था, जिसकी जमकर चर्चा हुई थी। तमन्ना और विजय ने अपने रिश्ते को सरेआम कर दिया था, दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे से प्यार जताया करते थे, लेकिन अब खबरें हैं कि दोनों अलग हो चुके हैं, वहीं अब तक दोनों की ओर से इस मामले पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है, खैर! कुछ दिनों में पता चल ही जाएगा कि इस खबर में कितनी सच्चाई है।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story