×

हिना खान के बचाव में आये विकास गुप्ता, पैपराजी की लगा दी क्लास

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान हर वक़्त सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार कुछ ही वजह है।

Roshni Khan
Published By Roshni Khan
Published on: 21 April 2021 10:43 AM IST
हिना खान के बचाव में आये विकास गुप्ता, पैपराजी की लगा दी क्लास
X

हिना खान (फोटो- सोशल मीडिया)

मुंबईः टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान हर वक़्त सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार कुछ ही वजह है।हिना के पिता का बीते मंगलवार को कार्डिअक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया। एक्ट्रेस काम की वजह से इन दिनों अपने काम की वजह से कश्मीर में थीं, उन्हें जैसे ही अपने पिता के निधन की खबर मिली वो तुरंत मुंबई की ओर रवाना हो गईं। हिना खान और उनके परिवार की ओर से अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है।

हिना मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं, कुछ पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और ये बात बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट विकास गुप्ता को बिलकुल पसंद नहीं आई है। विकास ने मुंबई एयरपोर्ट पर हिना खान का पीछा कर रहे पैपराजी की क्लास लगाई है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस बार-बार पैपराजी से उन्हें जाने देने के लिए कहती नजर आ रही थीं। मास्क और चश्मा लगाए हिना पूरी कोशिश में जुटी थीं कि वो कैमरा को फेस किए बिना जल्द से जल्द अपने घर पहुंचें।

जिस पर हिना कहती हैं - 'कृप्या मुझे जाने दैं।' वह जैसे ही अपनी कार में बैठीं, उन्होंने अपना पूरा चेहरा ढंक लिया। वहीं कार में दो और अन्य लोग उनके साथ नजर आए। लेकिन, इस दौरान भी कैमरामैन लगातार उनकी तस्वीरें लेने में व्यस्त थे।

वीडियो शेयर करते हुए विकास गुप्ता ने लिखा- 'किसी ने अपने पिता को खो दिया और वह आपसे लगातार उन्हें उनके परिवार के पास जाने देने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं। लेकिन, इसके बाद भी कोई लगातार चिल्ला रहा है 'फेस पे लाइट मार' और पैपराजी उसे रोक भी नहीं रहे हैं। हिना खान संग दिखाई गई असवेंदनशीलता से बेहद निराश हूं। रेस्ट इन पीस अंकल।'



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story