×

Vikarm Vedha: ऋतिक-सैफ स्टारर फिल्म ने दिखाया कमाल, पांचवें दिन किया 50 करोड़ रुपये का अकड़ा पार

Vikarm Vedha Box Office Collection: फिल्म ने अपने पांचवें दिन 5.75 से 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 50 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गयी है।

Shweta Srivastava
Published on: 4 Oct 2022 8:31 PM IST
Vikarm Vedha Box Office Collection
X

Vikarm Vedha Box Office Collection (Image Credit-Social Media)

Vikarm Vedha Box Office Collection: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा अपनी रिलीज़ से पहले से ही काफी चर्चा में रही है। वहीँ फिल्म के रिलीज़ होने के बाद इस फिल्म ने कमाल दिखाना शुरू कर दिया है जिससे मेकर्स काफी खुश हैं। फिल्म ने अपने पांचवें दिन 5.75 से 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 50 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गयी है। वहीँ इससे टीम काफी उत्साह में नज़र आ रही है क्योकि चौथे दिन की तुलना में पांचवें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है।

जहाँ एक ओर बॉयकॉट बॉलीवुड की चपेट में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा भी आ गयी थी वहीँ अब फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है जिसके बाद मेकर्स ने रहत की सांस ली है फिल्म ने मंगलवार को करीब 10 फीसदी की उछाल दिखाई है। फिल्म ने अपने पांचवें दिन 5.75 से 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की जिसने सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी है।

रामनवमी के अवसर पर आज कई जगहों पर आंशिक अवकाश के कारण फिल्म का कलेक्शन अच्छा रहा इसमें बिहार और पश्चिम बंगाल जैसी जगह शामिल हैं जहाँ फिल्म ने ज़बरदस्त कलेक्शन किया। वहीँ बुधवार को दशहरा पर छुट्टी होने से मेकर्स फिल्म के और भी ज़्यादा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि फिल्म के इस प्रदर्शन का कुछ श्रेय हॉलिडे फैक्टर को भी जाता है, लेकिन इस कलेक्शन का एकमात्र कारण हॉलिडे नहीं है क्योंकि पिछली फिल्में ईद, रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस जैसी बड़ी छुट्टियों पर रिलीज़ होने के बाद भी कुछ खास नहीं कर पाईं ।

फिलहाल बुधवार को कलेक्शंस में उछाल होता है या नहीं इससे साफ़ हो जायेगा कि फिल्म लंबे समय में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story