×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Vikrant Massey नहीं करेंगें अब फिल्में लिया रिटायरमेंट जानिए एक फिल्म का कितना करते चार्ज

Vikrant Massey Net Worth: द साबरमती रिपोर्ट की वजह से लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले विक्रांत मैसी ने लिया फिल्मों से रिटायमेंट, जानिए इनकी नेटवर्थ

Shikha Tiwari
Published on: 2 Dec 2024 9:15 AM IST
Vikrant Massey Movie
X

Vikrant Massey Announced Retirement Acting

Vikrant Massey Announce Retirement : विक्रांत मैसी जिन्होंने अपने करियर की शुरूआत टीवी सीरियल से किया था। जिसमें सबसे ज्यादा विक्रांत मैसी की पसंद की जाने वाले टीवी सीरियल में बालिका वधु है। तो वहीं उसके बाद Vikrant Massey ब्रोकन बट ब्यूटीफूल, मिर्जापुर जैसी वेब-सीरीज का भी हिस्सा रह चुके है। लेकिन 12th फेल मूवी में विक्रांत मैसी ने जो बेहतरीन एक्टिंग की और फिल्म की कहानी ने जिस तरह से समाज के सामने एक अलग छाप छोड़ी। उसकी वजह से Vikrant Massey की तारीफ ना केवल दर्शकों ने ही बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर्स तक ने की, जिसके बाद Vikrant Massey के झोली में एक के बाद एक कई सारी फिल्में गिरी, जिसमें इस साल रिलीज हुई The Sabarmati Report थी। जिसकी वजह से विक्रांत मैसी को काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा अब जाकर विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने का अनॉउंसमेंट किया है।

विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से लिया रिटायरमेंट (Vikrant Massey Announced Retirement Acting)-

बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी अपने पेशेवर जीवन का सबसे अच्छा समय इस समय बिता रहा है। जहाँ 12th Fail के बाद विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड में एक अलग पहचान बना ली है। और अब जाकर उनका करियर पीक पर था। तो वहीं इन सबके बीच 37 साल की उम्र में विक्रांत मैसी ने अपने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने की जगह इसे छोड़ना का फैसला है। जबसे ये खबर सोशल मीडिया पर आई है। उस समय विक्रांत मैसी के फैंस के बीच खलबली मच चुकी है। कि आखिरकार विक्रांत मैसी ने ऐसा क्यों किया है।

सोमवार की सुबह विक्रांत (Vikrant Massey) ने अपने प्रशंसकों को यह घोषणा करके चौंका दिया कि उन्होंने 2025 के बाद अभिनय से दूर रहने की योजना बनाई है। इंस्टाग्राम (Vikrant Massey Instagram) पर शेयर किए एक एक पोस्ट में विक्रांत मैसी ने लिखा- पिछले कुछ साल और उससे आगे का समय अभूतपूर्व रहा है। मैं आप सभी को आपके अमिट समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूँ। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूँ, मुझे एहसास होता है कि यह समय फिर से संभलने और घर वापस जाने का है। एक पति, पिता और बेटे के रूप में और एक अभिनेता के रूप में जोभि।



जहाँ कुछ फैंस विक्रांत मैसी के इस अनॉउंसमेंट के बाद काफी ज्याद दुखी हैं। तो वहीं दूसरी तरफ विक्रांत मैसी के इस पोस्ट को कुछ लोग पब्लिक स्टंट बता रहे हैं।

विक्रांत मैसी कितने अमीर हैं (Vikrant Massey Net Worth)-

विक्रांत मैसी ने अपने फिल्मी करियर से ही काफी अच्छी-खासी कमाई है। 37 साल (Vikrant Massey Age) के उम्र में विक्रांत मैसी ने अच्छी-खासी संपत्ति अर्जित कर ली है। यदि विक्रांत मैसी के कुल नेटवर्थ की बात करें तो विक्रांत मैसी के पास 20-25 करोड़ रूपए (Vikrant Massey Net Worth In Rupees) तक है।

विक्रांत मैसी की फीस कितनी है (Vikrant Massey Fees)-

विक्रांत मैसी इस समय बॉलीवुड के सफल एक्टर में से हैं। अब विक्रांत मैसी ने अपनी फीस में इजाफा कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार विक्रांत मैसी की फीस 75 लाख रूपए से 1 करोड़ रूपए तक है।



\
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story