TRENDING TAGS :
Vikrant Massey Journey: जानें 12th फेल विक्रांत मेसी की जर्नी, कैसे कॉफी शॉप पर काम करने वाला लड़का बना बेहतरीन एक्टर
Vikrant Massey Bollywood Journey: विक्रांत मेसी बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक चर्चित कलाकार हैं जिन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्रीज अपने करियर की शुरुआत की थी। अब तक उन्होंने 18 फिल्म में काम किया है और बड़े पर्दे के अलावा वह ओटीटी पर भी एक्टिव हैं।
Vikrant Massey Bollywood Journey: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेसी इस समय अपनी फिल्म 12th फेल की वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस फिल्म में जो कहानी उन्होंने दर्शकों के सामने पेश की है वह लोगों को काफी पसंद आ रही है और एक्टर ने बड़ी ही बखूबी से किरदार को पर्दे पर उतारने का काम किया है। फिल्म की कहानी तो लगभग सभी लोगों को पता है लेकिन आज हम आपको एक्टर की असली जिंदगी की कहानी से रूबरू करवाते हैं।
टीवी से हुई शुरुआत, OTT का चर्चित चेहरा
विक्रांत को पहली बार टीवी शो धूम मचाओ धूम में देखा गया था और इसके बाद एक के बाद उन्होंने 9 टीवी शो में काम किया। टेलीविजन इंडस्ट्री के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और पहली बार फिल्म लुटेरा में दिखाई दिए। साल 2013 में आई इस फिल्म से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने के बाद उन्हें 18 फिल्मों में देखा जा चुका है। विक्रांत टीवी शो और फिल्मों के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाते हैं। वेब सीरीज मिर्जापुर में वह बबलू भैया के किरदार में दिखाई दिए थे और इससे उन्हें बहुत पहचान मिली थी। फैंस उन्हें विक्रांत के नाम से कम और बबलू भैया के नाम से ज्यादा पहचानते हैं।
बचपन से देखी शूटिंग, कॉफी शॉप में किया काम
आपको बता दें कि 3 अप्रैल 1987 को मुंबई के वर्सोवा में जन्मे विक्रांत ने अपने बचपन से ही फिल्मों की शूटिंग को देखा था। क्योंकि वह जहां रहते थे वहां आसपास शूटिंग काफी ज्यादा हुआ करती थी। उन्होंने सुनील दत्त, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकारों को शूटिंग करते हुए देखा और तभी से वह एक्टर बनने का सपना देखने लगे। विक्रांत एक बहुत ही मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते हैं और जब वह छोटे थे तो एक कॉफी शॉप में काम किया करते थे। परिवार की हालत ठीक नहीं थी और उन्हें कॉलेज की फीस के अलावा छोटी-मोटी जरूरत के लिए भी पैसों की जरूरत पड़ती थी। यही वजह थी कि उन्होंने इस काम को चुना और यहां पर फिल्म लाइन के कई सारे लोग आते थे और एक्टर को उम्मीद भी नहीं थी कि उनके फिल्मी सफर की शुरुआत यहीं से होगी। कॉफी शॉप के ओनर ने उन्हें अपनी उम्र छुपा कर रखने की शर्त पर काम पर रखा था और उन्हें सब कुछ काट पीट कर ₹800 मिला करते थे।
16 की उम्र में सीरियल, 6 सालों का स्ट्रगल और बॉलीवुड
16 साल की उम्र में विक्रांत को एक सीरियल में कास्ट किया गया जिसमें वह 2 साल काम करते रहे। लेकिन उनकी किस्मत इतनी ज्यादा खराब थी कि वह शो कभी टेलीकास्ट नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें धूम मचाओ धूम में काम करने का मौका मिला और उन्होंने बालिका वधू से काफी पहचान कमाई। 6 सालों तक की सारे टीवी शो में काम करने के बाद एक्टर को लुटेरा में काम करने का मौका मिला। टेलीविजन इंडस्ट्री से फिल्म इंडस्ट्री में आना वैसे भी आसान नहीं होता है। जिस समय विक्रांत को स्विच करना था उनकी उम्र सिर्फ 24 साल की थी ऐसे में यह थोड़ा ज्यादा मुश्किल था। जब उन्होंने लुटेरा में काम किया उसके बाद उनके पास कोई ऑफर नहीं था तो फिर से उन्होंने टीवी शो में काम किया और फिर 8 महीने बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।
लिखने पढ़ने का शौक
आपको बता दें कि विक्रांत एक बेहतरीन एक्टर तो है ही लेकिन इसके साथ उन्हें पढ़ने और लिखने का शौक भी है। उन्होंने कई सारी चीज़ लिखी है और आने वाले भविष्य में वह इन कहानियों पर डायरेक्शन करेंगे। यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताई कि वह फिलहाल एक्टिंग पर फोकस करना चाहते हैं और जब उन्हें सही मौका मिलेगा वह डायरेक्शन में हाथ आजमाएंगे। एक्टर के बॉयफ्रेंड की बात करें तो आने वाले दिनों में उन्हें सेक्टर 36 और हसीन दिलरूबा सीजन 2 में देखा जाएगा इसके अलावा उनके पास एक दो फिल्में और भी हैं।