×

Vikrant Massey करेंगे Shraddha Kapoor के साथ मूवी, खुद बताई कैसी होगी फिल्म की कहानी

Vikrant Massey Shraddha Kapoor Movie: विक्रांत मैसी ने हालहि में अपने द्वारा दिए हुए एक इंटरव्यू में बताया कि वो करेंगे श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म

Shikha Tiwari
Published on: 3 March 2025 1:59 PM IST
Vikrant Massey Shraddha Kapoor Movie (Image Credit-Social Media)
X

Vikrant Massey Shraddha Kapoor Movie: एक्टर विक्रांत मैसी ने अपना करियर टीवी से शुरू किया था। आज उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बनाई है। विक्रांत मैसी ने कुछ समय पहले अनॉउंसमेंट किया था कि वो जल्द ही फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देंगे। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर विक्रांत मैसी के सन्यास लेने की खबरें वायरल होने लगी थी। तो वहीं हालहि में Vikrant Massey ने अपने द्वारा दिए हुए एक इंटवर्यू में स्त्री फेम एक्ट्रेस Shraddha Kapoor के साथ फिल्म करने की इच्छा जताई है।

विक्रांत मैसी करना चाहते हैं श्रद्धा कपूर के साथ मूवी (Vikrant Massey Wants Movie With Shraddha Kapoor)-

विक्रांत मैसी ने वैसे तो बहुत-सी फिल्मों और वेब-सीरीज में काम किया है। लेकिन विक्रांत मैसी को उनकी रियल लाइफ स्टोरी बेस्ड फिल्म 12th Fail की वजह से जाना जाता है। उनकी ये फिल्म आज भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जाती है। इसके बाद Vikrant Massey एकता कपूर की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में भी नजर आएं थे। इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने एक रिपोर्टर की भूमिका निभाई थी। फिल्म गोधरा कांड पर आधारित थी। लेकिन इस फिल्म को उतनी सफलता नहीं मिली जितनी विक्रांत मैसी की फिल्म 12th Fail को मिली है।


में विक्रांत मैसी से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म करना पसंद करेंगे। जोकि 12th Fail जैसी लोगों को प्रेरणा देने लायक होगी। जिसपर विक्रांत कहते हैं कि मेरे फिल्म में कैरेक्टर का नाम भी श्रद्धा था। मैं Shraddha Kapoor के साथ इस तरह की फिल्म करना पसंद करूँगा।

विक्रांत मैसी अपकमिंग मूवीज (Vikrant Massey Upcoming Movies)-

विक्रांत मैसी आने वाले दिनों में यार जिगरी फिल्म में सनी सिंह के साथ नजर आएंगे। अमित जोशी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 2018 में फ्लोर पर आ गई थी। दोस्ती पर केंद्रित इस फिल्म के 2025 तक फ्लोर पर आने की उम्मीद है। ब्रोकन बट ब्यूटीफूल निर्देशक संतोष सिंह के साथ दुबारा आँखो की गुस्ताकियां मूवी में काम करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ शायना कपूर नजर आएंगी।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story