×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस फिल्म को रिलीज से पहले मिला नेशनल अवॉर्ड, 28 सितंबर को देशभर में रिलीज

suman
Published on: 20 Sept 2018 8:49 AM IST
इस फिल्म को रिलीज से पहले मिला नेशनल अवॉर्ड, 28 सितंबर को देशभर में रिलीज
X

मुंबईः रीमा दास की राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म ‘विलेज रॉकस्टार’ 28 सितंबर को देशभर में रिलीज होने वाली है। ‘विलेज रॉकस्टार’ को 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार, सर्वश्रेष्ठ लोकेशन, साऊंड रिकार्डिंग और सर्वश्रेष्ठ संपादन के लिए पुरस्कार मिला था।

Asia Cup: भारत ने PAK को उसके दूसरे मैच में रौंदा, 8 विकेटों से दी मात

बता दें कि पीवीआर पिक्चर्स और बुक माई शो का संयुक्त उपक्रम वीकेएएओ मेट्रो शहरों के 30 स्क्रीन पर यह फिल्म रिलीज कर रहा है। जबकि, असम में इसे कामख्या फिल्म रिलीज करेगी। यह फिल्म 2017 में संपन्न टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रर्दिशत की गई थी।



\
suman

suman

Next Story