×

Virat-Anushka: वृंदावन से वापस लौटे विराट-अनुष्का एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, वामिका नहीं दिखी साथ

Virat Kohli and Anushka Sharma: भारतीय टीम के बेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 6 Jan 2023 2:32 PM IST
Anushka Sharma Virat Kohli at airport
X

Virat Kohli Anushka Sharma (Image: Social Media)

Virat Kohli and Anushka Sharma: भारतीय टीम के बेस्ट बल्लेबाज (Indian cricket team batsman) विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। विरुष्का (Virushka) अपनी बेटी वामिका (Vamika) के साथ वृंदावन (Vrindavan) टूर पर गए थें। हालांकि इस दौरान एयरपोर्ट पर विराट और अनुष्का ही सिर्फ नजर आए थें, वामिका नजर नहीं आई थीं। बता दें कि दोनों ने ट्यूनिंग कर रखी थी और दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे थें।

ट्यूनिंग कपड़ों में आए नजर

विराट और अनुष्का को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों ट्यूनिंग कपड़ों में नजर आएं। विराट कोहली ने t-shirt और व्हाइट पैंट और व्हाइट कैप में नजर आए तो अनुष्का शर्मा व्हाइट कलर की हुडी के साथ व्हाइट पैंट और ब्लैक कैप में नजर आई।


इस दौरान दोनों ने रुक कर मीडिया को पोज भी दिया। वहीं आपको बता दें कि इन दिनों विराट और अनुष्का का वृंदावन का फोटो और विडियो वायरल हो रहा है।

वृंदावन ट्रीप पर थें विरुष्का

दरअसल इन दिनों विराट छुट्टियों पर चल रहे हैं। श्रीलंका के साथ चल रही सीरीज में भी कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने हैं। ऐसे में वहां विराट अपना पूरा टाइम अपने परिवार को दे रहे हैं। विराट और अनुष्का लगातार मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं। जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रही है। जो फैंस को भी काफी पसंद आ रही हैं। हालांकि इस कपल ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा किसी को भी नहीं दिखाया है। लेकिन हाल ही में वृंदावन में ट्रीप के दौरान एक वीडियो ऐसा सामने आया है, जिसमें काफी हद तक वामिका का चेहरा देखा जा सकते हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कुछ महीने पहले भी वामिका की तस्वीरें खूब वायरल हो चुकी है। अगर इस कपल की वर्क फ्रंट की बात करें तो विराट अगले मैच में नजर आएंगे तो वहीं अनुष्का शर्मा लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है। अनुष्का अपनी अपकमिंग (Anushka Sharma Movie) फिल्म चकदा एक्सप्रेस (Chakda Express) से फिल्मों में वापसी करेंगी।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story