×

एकबार फिर कैमरों में कैद हुए विराट-अनुष्का, इस अंदाज में नजर आए देहरादून एयरपोर्ट पर

By
Published on: 3 Jan 2017 10:36 AM IST
एकबार फिर कैमरों में कैद हुए विराट-अनुष्का, इस अंदाज में नजर आए देहरादून एयरपोर्ट पर
X

virat kohli anushka sharma

मुंबई: कहते हैं कि इश्क और मुश्क ...कितना भी छुपाओ, छिपता नहीं है, यही हाल आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की प्रेम कहानी का है। दोनों जमाने के सामने भले ही खुलकर अपनी रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं करते हैं, लेकिन आए दिन एकसाथ मीडिया के कैमरों में कैद जरूर हो जाते हैं। हाल ही में उनकी सगाई की खबरें भी खूब उड़ी थी। पर उसके बाद विराट कोहली ने ट्वीट करके इस अफवाह को ख़ारिज कर दिया था।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को एकबार फिर देहरादून एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

आगे की स्लाइड में देखिए विराट-अनुष्का की और भी फोटोज

virat kohli anushka sharma

मीडिया में वायरल हो रही इन तस्वीरों में विराट कोहली अनुष्का के साथ हैं। दोनों एयरपोर्ट से बाहर की ओर जा रहे हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए अनुष्का के साथ विराट की फोटोज

virat kohli anushka sharma

बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पिछले कुछ दिनों से ऋषिकेश से 21 किलोमीटर दूर आनंदा स्पा एंड रिजॉर्ट्स में ठहरे हुए थे।

आगे की स्लाइड में देखिए पहले वायरल हो चुकी अनुष्का विराट की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए और भी फोटोज

आगे की स्लाइड में देखिए अनुष्का और विराट को प्यार भरा अंदाज



Next Story