×

इस फिल्‍म में ये क्रिकेटर हो सकता है किडनैप, जानिए क्‍या है कनेक्‍शन

shalini
Published on: 2 Jun 2016 12:09 PM IST
इस फिल्‍म में ये क्रिकेटर हो सकता है किडनैप, जानिए क्‍या है कनेक्‍शन
X

मुंबई: बॉलीवुड के गलियारों से उड़ती हुई एक अजब सी खबर आई है कि जॉन और वरुण की आने वाली फिल्म ढिशूम में विराट कोहली का किडनैप हो सकता है इस फिल्म को लेकर एक्टर जॉन अब्राहम और वरुण धवन खासा चर्चे में हैं। टीम इंडिया के टेस्‍ट कप्‍तान और स्‍टार क्रिकेटर विराट कोहली का इस फिल्‍म से एक खास नाता बताया जा रहा है। फिल्‍म का डायरेक्शन डेविड धवन के बेटे और वरुण के बड़े भाई रोहित धवन ने किया है।

बताया जा रहा है कि फिल्‍म में साकिब सलीम ने जो किरदार निभाया है, वह विराट कोहली से इंस्‍पायर है। फिल्‍म में वे सफल क्रिकेटर हैं और टॉप फॉर्म में हैं और अपनी टीम को जीत दिला रहे हैं। पिछले दिनों विराट के साथ साकिब की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसके बाद ऐसी खबरें आ रही है।

virat kohli sakib aleem विराट कोहली और सकीब सलीम - फाइल फोटो

पुलिस बनेंगे जॉन और वरुण

-खबरों की मानें तो फिल्‍म में इस क्रिकेटर का किडनैप हो जाता है।

-जॉन और वरुण फिल्‍म में पुलिस अधिकारियों की भूमिका में नजर आएंगे।

-फिल्‍म में जैकलीन फर्नाडीज भी मुख्‍य भूमिका में हैं।

john abraham varun dhawan फिल्म ढिशूम में जॉन और वरुन

-फिल्‍म 29 जुलाई को रिलीज हो रही है।

-हाल ही में फिल्‍म का पहला पोस्‍टर रिलीज हुआ था, जिसमें दोनों कलाकार रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं।



shalini

shalini

Next Story