×

Virat Kohli ने शेयर की Anushka Sharma संग सेल्फी, वामिका के प्ले एरिया पर गया सबका ध्यान

Virat Kohli ने पत्नी Anushka के साथ एक प्यारी सी पिक्चर शेयर की है। विराट ने इसमें हार्ट इमोजी बनाया है।.इस फोटो के अपलोड होते ही कमैंट्स की बरसात होने लगी।

Shweta Srivastava
Report Shweta SrivastavaNewstrack Network
Published on: 29 March 2022 8:59 PM IST
Anushka Sharma and VIrat Kohli
X

Anushka Sharma and VIrat Kohli Cute Selfi Picture(फोटो संभार -सोशल मीडिया)

Anushka Sharma and VIrat Kohli Picture:अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) और विराट कोहली (VIrat Kohli) की जोडी काफी हिट है और लोग दोनों को काफी पसंद करते हैं।.अनुष्का और विराट की क्यूट बेटी भी है जिसका नाम वामिका है। विराट और अनुष्का दोनों ही बेटी को लेकर काफी ज़्यादा पोस्सेसिव रहते हैं और उन्हें मीडिया कवरेज से भी दूर रखना पसंद करते हैं। कई बार विराट को ऐसा कहते सुना गया है कि बेटी की तस्वीर न ली जाये।विराट जहाँ आजकल आईपीएल सीजन 2022 में बिजी हैं वहीँ अनुष्का भी फिल्मों में वापसी करने को तैयार है। इसी बीच दोनों की एक प्यारी सी पिक्चर विराट कोहली ने शेयर की है। विराट ने इसमें हार्ट इमोजी बनाया है।.इस फोटो के अपलोड होते ही कमैंट्स की बरसात होने लगी। लोग इस पॉयरी सी पिक्चर पर ढेरों रिएक्शंस दे रहे हैं।

दरअसल विराट ने अपनी और अनुष्का की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की है। जिसमे वो "मी टाइम" बिताते दिख रहे हैं। ऐसे में सबसे ज़्यादा ध्यान जा रहा है फोटो के बैकग्राउंड पर भी जो एक प्ले जोन लग रहा है।लोग कयास लगा रहे हैं की ये ज़रूर नन्ही वामिका का प्ले एरिया होगा। वैसे पिक्चर में वामिका कहीं नज़र नहीं आ रही वैसे भी विराट और अनुष्का मीडिया कवरेज से वैसे ही अपनी बेटी को दूर रखना चाहते हैं। अनुष्का बिना मेकअप के भी काफी सुन्दर दिख रहीं हैं और विराट काफी हैंडसम लग रहे हैं।

बता दें विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी(RCB) की तरफ से ही खेल रहे हैं और अभी उन्होंने एक शानदार पारी भी खेली थी जिसमे उन्होंने 29 गेंदों में 41 रन बनाये।ये मुकाबला आईपीएल 2022 का तीसरा मैच था जिसमे पंजाब किंग्स इलेवन(Punjab Kings XI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू(Royal Challengers Bengluru) का आमना सामना हुआ था। हालांकि इस मैच में आरसीबी हार गई लेकिन कोहली की बैटिंग बेहद शानदार रही ।उन्होंने इस पारी में मात्र 29 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए। गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अगला मुकाबला 30 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Night Riderss) के साथ मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

विराट जहाँ आईपीएल में बिजी हैं वहीँ अनुष्का अपनी फिल्म ' चकड़ा एक्सप्रेस'(Chakda Express) की तैयारी में जुटी हुई हैं। ये फिल्म भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक होगी। शादी के बाद से ही अनुष्का फिल्मों दूर हैं लेकिन अब उन्होंने वापसी करने का सोच लिया है।इतना ही नहीं अभी कुछ दिन पहले ही अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो एक्सरसाइज से लेकर बॉलिंग- बैटिंग करते नजर आ रही थीं।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story