×

MOVIE TRAILER: सनम रे की जोड़ी एक बार फिर दिखाएगी जुनूनियत

shalini
Published on: 24 May 2016 10:56 AM IST
MOVIE TRAILER: सनम रे की जोड़ी एक बार फिर दिखाएगी जुनूनियत
X

लखनऊ: ‘सनम रे’ जैसी हिट रोमांटिक फिल्‍म देने वाली जोड़ी एकबार फिर से बॉक्‍स ऑफिस पर छाने को तैयार है। बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्‍म ‘जुनूनियत’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में सनम रे की ही हिट जोड़ी पुलकित सम्राट और यामी गौतम लीड रोल में नजर आएंगे।

होगी बेस्‍ट लव स्‍टोरी

-बताया जा रहा है कि ये फिल्‍म सनम रे की ही तरह एक फास्‍ट लव स्‍टोरी होगी।

-फिल्‍म ‘जुनूनियत’ में सेना के एक कप्तान और एक पंजाबी लड़की की एक कहानी है।

yami pulkit पुलकित सम्राट और यामी गौतम

-यह फिल्‍म डायरेक्‍टर विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्‍शन में बन रही है।

-उनका कहना है कि इस फिल्‍म से उन्‍हें बडी उम्‍मीदें हैं।

-यामी और पुलकित ट्रेलर को वायरल करने के लिए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का सहारा ले रहे हैं।

नीचे देखिए फिल्म जुनूनियत का ट्रेलर-



shalini

shalini

Next Story