×

Vivek Agnihotri ने देश को लेकर क्यों कही इतनी बड़ी बात?

Vivek Agnihotri: बॉलीवुड के बेबाक और जाने-माने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में देश को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जो बेहद चौंकाने वाला है।

Ruchi Jha
Published on: 13 Sept 2023 3:45 PM IST
Vivek Agnihotri ने देश को लेकर क्यों कही इतनी बड़ी बात?
X

Vivek Agnihotri: अपने बेबाक अंदाज और मशहूर फिल्मों के कारण सुर्खियों में रहने वाले विवेक अग्निहोत्री आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा में रहते हैं। विवेक अग्निहोत्री बेहद खुले विचारों और बेबाकी से अपनी बात को आगे रखने के लिए जाने-जाते हैं और इस बात का सबूत उनकी फिल्में हैं। कुछ समय पहले 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज हुई थी, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। हालांकि, इस विवाद का असर फिल्म की बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन को टस से मस नहीं कर पाई। 25 करोड़ के बजट में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' ने 300 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और उसी दिन के बाद से विवेक अग्निहोत्री भी चर्चा में आ गए और अब उनकी एक और फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है, जिसका नाम है 'द वैक्सीन वॉर' लेकिन अपनी इस फिल्म की रिलीज से पहले विवेक ने देश को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जो काफी हैरान करने वाला है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर भारत देश को लेकर विवेक ने इतनी बड़ी बात क्यों कही? क्या इसके पीछे कोई बड़ी वजह है?

देश को लेकर क्या बोले विवेक अग्निहोत्री?

दरअसल, हाल ही में विवेक अग्निहोत्री और नाना पाटेकर अपनी टीम के साथ 'द वैक्सीन वॉर' के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे थे, जहां उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्होंने इस फिल्म में किसी पॉलिटिकल पार्टी पर निशाना साधा है? तो इसका जवाव देते हुए विवेक ने कहा- ''इस फिल्म का नाम 'द वैक्सीन वॉर' रखने के पीछे एक खास वजह है। 'वॉर' यानी आपकी जिंदगी पर होने वाला हमला। कोविड के दौरान हर किसी की जिंदगी पर ये हमला हुआ था। हमें पता है कि सीमा पर जो लोग हैं, दुश्मनों पर गोलियां चला रहे हैं। वो योद्धा हैं, लेकिन इन जांबाजों के साथ-साथ कोविड के दौरान, फ्रंट लाइन वर्कर, साइंटिस्ट और डॉक्टर भी हमारे स्वास्थय के लिए हमें बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे थे, इसलिए उन्हें भी योद्धा ही कहेंगे। लेकिन ये सच में दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय में भी कुछ लोग भारत और हमारी जिंदगियां बेच रहे थे।''


इस फिल्म में बेनकाब होंगे भारत के दुश्मन

विवेक अग्निहोत्री ने आगे बताया- ''क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि कुछ लोगों को विदेशी वैक्सीन को बढ़ाना देने के लिए पैसे मिल रहे थे और वे अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए भारतीय वैक्सीन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। हमने फिल्म में उनके बारे में बात की है। हमने देखा है ये लोग हमेशा उन चीजों के खिलाफ खड़े होते हैं, जो देश के हित में होती है। तो जाहिर है अगर हम 'द वैक्सीन वॉर' नाम की फिल्म बना रहे हैं, तो भारत के दुश्मन बेनकाब हो जाएंगे, लेकिन मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहूंगा।''

कब रिलीज होगी 'द वैक्सीन वॉर'

बता दें कि विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी 'द वैक्सीन वॉर' 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें, तो इसमें अनुपम खेर, नाना पाटेकर, राइमा सेन, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी अहम किरदार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म की कहानी कोविड-19 के दौरान की सामने आई मुश्किलों पर आधारित है। इसी के साथ फिल्म में डॉक्टर्स और साइंटिस्ट की वैक्सीन बनाने की जंग से लोगों को रूबरू कराने की कोशिश की गई है।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story