TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ram Mandir Pran Pratishtha कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे विवेक अग्निहोत्री, कहा- 'दुर्भाग्य है...'

Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है, लेकिन समारोह में फेमस डायरेक्टर विकेक अग्निहोत्री शामिल नहीं होंगे। आइए आपको बताते हैं, उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया?

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 21 Jan 2024 11:54 AM IST
Ram Mandir Pran Pratishtha कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे विवेक अग्निहोत्री, कहा- दुर्भाग्य है...
X

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह है। इस कार्यक्रम में कई नामचीन हस्तियां शामिल होने वाली है। सिनेमाई दुनिया के जाने-माने एक्टर्स, फिल्ममेकर, डायरेक्टर्स और सिंगर भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। कई दिग्गज सेलेब्स को इस कार्यक्रम के लिए न्योता भी भेजा गया है, जिसमें जाने-माने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भी शामिल हैं, लेकिन न्योता मिलने के बाद भी वह प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जा पाएंगे। ऐसे में सवाल यह उठता है कि उन्होंने यह फैसला क्यों लिया? आखिर क्या वजह है कि वह निमंत्रण मिलने के बाद भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे?

न्योता मिलने पर भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे विवेक

विवेक अग्निहोत्री अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही में जब उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मिला था, तो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसका एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को इसकी जानकारी दी थी। फैंस को निमंत्रण पत्र दिखाकर विवेक ने बताया था कि वह इस बात से हैरान हैं कि इस पूरे कार्यक्रम के लिए कितनी अच्छी योजना तैयार की गई है। सीए योगी आदित्यनाथ के ऑफिस से उन्हें फोन भी आया हैं, लेकिन बावजूद इसके वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। दरअसल, विवेक इस वक्त देश से बाहर हैं, जिस कारण वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे।

देश से बाहर हैं विवेक अग्निहोत्री

अपने इस पोस्ट में विवेक अग्निहोत्री ने लिखा- ''मैं बहुत हैरान हुआ जब मुझे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के ऑफिस से कॉल आया कि मुझे बुलाया गया है। महिला ने प्रोफेशनल तरीके से बहुत अच्छे से मुझसे ट्रैवेल डिटेल्स के बारे में पूछा। सभी की सुरक्षा और आराम को देखते हुए जिस तरह से टेक्नोलॉजी देखी जा रही है उसने मुझे बहुत इंप्रेस किया। लेकिन मेरा दुर्भाग्य है कि मैं प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो सकता। क्योंकि मैं जरूरी वजहों से 22 जनवरी को भारत में नहीं रहूंगा। मेरा दुख सिर्फ राम जी समझ सकते हैं।''


'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर चर्चा में आए थे विवेक

बता दें कि विवेक अग्निहोत्री फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद लाइमलाइट में आए थे। इस फिल्म ने अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से सबको चौंका दिया था। 3.55 करोड़ रुपए के साथ शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया था। वहीं, अब बहुत जल्द विवेक अग्निहोत्र ने अपनी फिल्म 'पर्व' लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म महाभारत पर बेस्ड है। फिलहाल, फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।



\
Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story