×

Bigg Boss 18: विवियन डिसेना और शिल्पा शिरोडकर में हुई भयंकर लड़ाई, सलमान का भी नहीं किया लिहाज

Bigg Boss 18: आज के एपीसोड में बिग बॉस के घर में जबरदस्त लड़ाई होने वाली है। जी हां! ये लड़ाई विवियन डिसेना और शिल्पा शिरोडकर के बीच होगी।

Shivani Tiwari
Published on: 22 Dec 2024 12:29 PM IST
Bigg Boss 18
X

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Upcoming: बिग बॉस 18 के घर में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, जी हां! इस हफ्ते बिग बॉस के घर में बड़ा धमाका हुआ, दरअसल घर में बैक टू बैक तीन Eviction हुए, दिग्विजय राठी, एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा घर से बाहर हो गईं और इसके साथ ही सिर्फ कशिश कपूर की छोड़, बाकी सभी वाइल्ड कार्ड की छुट्टी हो चुकी है। वहीं अब आज के एपीसोड में बिग बॉस के घर में जबरदस्त लड़ाई होने वाली है। जी हां! ये लड़ाई विवियन डिसेना और शिल्पा शिरोडकर के बीच होगी।

विवियन डिसेना-शिल्पा शिरोडकर फाइट (Vivian Dsena Shilpa Shirodkar Fight)

विवियन डिसेना और शिल्पा शिरोडकर शुरुआत में एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे, लेकिन बीत कुछ दिनों से विवियन डिसेना और शिल्पा शिरोडकर के बीच तकरार हो गई है, दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई होती रहती है। वहीं अब तो आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि विवियन डिसेना और शिल्पा शिरोडकर के बीच फिर भयंकर लड़ाई होने वाली है, जिसका प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है।


विवियन डिसेना और शिल्पा शिरोडकर अपनी लड़ाई में इतना मगन रहते हैं कि उन्हें सलमान खान का भी ध्यान नहीं रहता। वे सलमान खान के सामने ही अपनी लड़ाई चालू रखते हैं। प्रोमो की बात करें तो सलमान खान घरवालों के बीच एक टास्क कराते हैं। इसी टास्क के दौरान शिल्पा शिरोडकर को विवियन ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर दोनों के बीच तीखी नोंक झोंक हो गई।

यहां देखें प्रोमो (Bigg Boss 18 Promo)

बिग बॉस 18 के प्रोमो वीडियो (Bigg Boss 19 Promo) की बात करें तो वीडियो में विवियन डिसेना शिल्पा शिरोडकर को झूठी कहते हैं, साथ ही यह भी कहते हैं कि शिल्पा शिरोडकर को उनसे जलन होती है, ये सुन शिल्पा शिरोडकर भड़क उठती हैं और वे कहतीं हैं कि ये पूरा नेरेटिव अविनाश का है और तुम विक्टिम कार्ड खेल रहे हो। इन्हें लगता है कि पूरा शो इन्हीं के दम पर चल रहा है। इसी तरह अविनाश और शिल्पा शिरोडकर के बीच सलमान खान के सामने ही जबरदस्त बहस होने वाली है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story