TRENDING TAGS :
Bigg Boss हारने के बाद खुद को तसल्ली देते दिखे Vivian Dsena, देखें यहां
Bigg Boss 18 Vivian Dsena: बिग बॉस हारने के बाद विवियन डिसेना को खुद की ऐसे तसल्ली देते दिखाई दिए कि फैंस के बीच उनका मजाक उड़ गया है|
Bigg Boss 18 Vivian Dsena: बिग बॉस 18 का आखिरी एपिसोड ऑन एयर 19 जनवरी को हुआ, वहीं करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया, बता दें कि दर्शकों ने तो किसी और को ही बिग बॉस 18 का विनर सोचा था, जी हां! ज्यादातर दर्शकों को उम्मीद थी कि विवियन डिसेना बिग बॉस 18 के विनर बनेंगे, लेकिन अंत में पूरा गेम बदल गया और करणवीर मेहरा ने बाजी मार ली। वहीं अब बिग बॉस हारने के बाद विवियन डिसेना को खुद की ऐसे तसल्ली देते दिखाई दिए कि फैंस के बीच उनका मजाक उड़ गया है, आइए दिखाते हैं।
विवियन डिसेना का उड़ा मजाक (Vivian Dsena Celebrating Bigg Boss 18 Success)
बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट इतने महीनों बाद घर से बाहर आकर खूब एंजॉय कर रहें हैं, जी हां! बता दें कि विवियन डिसेना की पत्नी नूरान अली ने अभिनेता के लिए बीती रात एक ग्रैंड पार्टी आयोजित की थी, जिसमें बिग बॉस 18 के कई कंटेस्टेंट्स नजर आए थे, सभी ने मिलकर विवियन डिसेना की सक्सेस को एंजॉय किया था। वहीं अब पार्टी के अंदर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें केक के ऊपर कुछ ऐसा लिखा हुआ है, जिसकी वजह से विवियन के फैंस उनका मजाक उड़ा रहें हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में केक के ऊपर लिखा हुआ है- किंग्स विन ट्रॉफी, लीजेंड्स विन हार्ट्स। केक के ऊपर लिखे हुए इस शब्द को देख यूजर्स विवियन डिसेना का मजाक उड़ा रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "कितने इनसिक्योर हैं ये सब लोग।" दूसरे ने लिखा, "करण से फटी पड़ी है इन लोगों की, हार को स्वीकार करो।" तीसरे ने लिखा, "यही सब बोल कर दिल को बहला हो, ट्रॉफी तो वैसे भी नहीं मिली।" चौथे ने लिखा, "चलो ऐसे ही अपने मन को तसल्ली दे लो।" इसी तरह कई और यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर विवियन डिसेना का मजाक उड़ा रहें हैं। बताते चलें कि करणवीर मेहरा जहां बिग बॉस 18 के विनर बनें, वहीं विवियन डिसेना फर्स्ट रनर अप थे, जबकि रजत दलाल दूसरे रनरअप।