TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 में Vivian Dsena की पत्नी Nouran Aly ने दिखाया आईना, खोली चुगली गैंग की पोल
Vivian Dsena Wife: विवियन डिसेना की पत्नी Nouran Aly शो में आईं और उन्होंने विवियन डिसेना को घरवालों का सारा प्लान बता दिया और साथ ही विवियन पर गुस्सा करते हुए भी दिखाईं दीं।
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 गेम आए दिन दिलचस्प होता जा रहा है, जी हां! इस वक्त शो एक ऐसे मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां दर्शकों को शो देखने में बहुत मजा आ रहा है। अब तो बिग बॉस की TRP भी बढ़ गई है, यही वजह है कि मेकर्स शो को और अधिक दिलचस्प बनाने में जुट चुके हैं। वहीं अब इस वीकेंड के वॉर एपिसोड में विवियन डिसेना की पत्नी Nouran Aly शो में आईं और उन्होंने विवियन डिसेना को घरवालों का सारा प्लान बता दिया और साथ ही विवियन पर गुस्सा करते हुए भी दिखाईं दीं।
नूरान अली ने दिखाया विवियन डिसेना को आईना (Nouran Aly Reaction On Vivian Dsena Game)
विवियन डिसेना की पत्नी नूरान अली भी लगातार सुर्खियों में बनीं हुईं हैं, वे अपने पति विवियन को बाहर रहकर पूरा सपोर्ट कर रहीं हैं। वहीं इस वीकेंड के वॉर पर विवियन डिसेना की पत्नी नूरान अली बिग बॉस के घर में आईं और उन्होंने विवियन डिसेना को आईना दिखाया। नूरान अली ने चुगली गैंग की पोल भी खोली।
नूरान अली अपने पति विवियन डिसेना से मिलकर थोड़ा इमोशनल हुईं, लेकिन उन्होंने विवियन को बताया कि वे गलत कंपनी में बैठे हुए है, जिन्हें बाहरी दुनिया में चुगली गैंग का टैग दिया गया है। अब विवियन को अविनाश और ईशा (Avinash Mishra And Eisha Singh) से दूरी बना लेनी चाहिए। नूरान अली ने करणवीर मेहरा के बारे में भी बात की। नूरान से ने विवियन को बताया कि वो जो दिख रहें हैं रियल लाइफ में वो नहीं हैं, विवियन को हो क्या गया है, तुमने मुझे बिग बॉस में जाने से पहले प्रॉमिस किया था कि तुम अपना कदम आगे रखोगे और ट्रॉफी घर पर लेकर आओगे, लेकिन तुम्हें क्या हो गया है। करण ने साफ-साफ कह दिया है कि वो तुम्हें अपना दोस्त नहीं मानता, लेकिन तुम्हारे मन में उसके लिए सॉफ्ट कॉर्नर क्यों है, ये चीज मेरा खून जला देती है। नूरान अली यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने विवियन डिसेना को घरवालों के और भी कई सच बताएं और कहा कि वे अपना फोकस गेम पर रखें।