×

War 2 Movie में Jr. NTR निभाएंगे इस साउथ इंडियन रॉ एजेंट का किरदार

War 2 Junior NTR Role: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 में जूनियर एनटीआर कौन-सा किरदार निभाएंगे आया अपडटे

Shikha Tiwari
Published on: 6 Feb 2025 1:59 PM IST
War 2 Update
X

War 2 Junior NTR Role (Image Credit-Social Media)

War 2 Movie Update: वॉर 2 इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। इस बार फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर साथ में नजर आएंगे। इस फिल्म से ही जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में एंट्री की है। फिल्म की आधी से ज्यादा शूटिंग हो चुकी है। तो वहीं फिल्म में जूनियर एनटीआर इस फिल्म में रियल लाइफ रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगे।

वॉर 2 में जूनियर एनटीआर निभाएंगे ये रोल ( War 2 Junior NTR Role)-

जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन अभिनीत वॉर 2 में रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर एक भारतीय रॉ एजेंट वीरेंद्र रघुनाथ की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। जो एक बाद एक बुरा व्यक्ति बन जाता है। इंटरनेट पर चर्चा वायरल हो रही हैं और प्रशंसक और अधिक की उम्मीद कर रहे हैं। जूनियर एनटीआर एक सुपर सफल एक्शन-थ्रिलर वॉर के सीक्वल के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरूआत कर रहे हैं।

अयान मुखर्जी, ऋतिक रोशन के साथ वॉर 2 (War 2 Movie) नामक सीक्वल का निर्देशक कर रहे हैं। फिल्म में एक्शन, रोमांच और रहस्य के तत्व हैं और यह बहुत अच्छी तरह से सामने आ रही है। मुंबई में सेट से जूनियर एनटीआर के लीक हुए वीडियो और तस्वीरें हर समय वायरल हो रही हैं और प्रशंसकों के उत्साह को बढ़ा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जूनियर एटीआर ऋतिक रोशन के साथ वॉर 2 में फुल-ऑन हाई-ऑक्टेन एक्शन भूमिका निभाते नजर आएंगे। अपने बॉलीवुड डेब्यू में, जूनियर एनटीआर ने दक्षिण भारतीय रॉ एजेंट वीरेंद्र रघुनाथ का किरदार निभाया हैं, जो अजेय हैं।

फिल्म में मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका में ऋतिक रोशन, वीरेंद्र रघुनाथ की भूमिका में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, वॉर 2 (War 2) के निर्माताओं ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के फेस-ऑफ सीन पर 25 करोड़ रूपए खर्च किए हैं, जिसे 100 घंटे से ज्यादा समय तक शूट किया गया। लागत के मामले में इस सीक्वेंस ने धूम और वॉर के मशहूर फाइट सीन को भी पीछे छोड़ दिया है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story