×

War 2 Release Date: ऋतिक रोशन को लगी चोट क्या बदल जाएगी वॉर 2 की रिलीज डेट

War 2 Release Date: ऋतिक रोशन को रिहसर्ल के दौरान लगी चोट जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग को बढ़ाया गया आगे

Shikha Tiwari
Published on: 11 March 2025 2:18 PM IST
War 2 Hrithik Roshan
X

War 2 Release Date Update (Image Credit-Social Media)

War 2 Movie: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर इस समय अपनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म वॉर 2 (War 2 Movie) में व्यस्त है। ये इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म से जुड़े हर रोज किसी ना किसी प्रकार के अपडेट आते रहते हैं। लेकिन इस समय War 2 को लेकर एक अपडेट आई है। जो Hrithik Roshan के फैंस को चिंता में डाल सकती है। चलिए जानते हैं क्या हुआ है।

वॉर 2 की शूटिंग रूकी ऋतिक रोशन को लगी चोट (War 2 Shooting Stoped Hrithik Roshan Got Injry)-

Hrithik Roshan और Jr NTR अपनी फिल्म War 2 की शूटिंग कर रहे थे। तो वहीं कुछ समय पहले खबर आई थी कि फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच एक दमदार डांस की शूटिंग होने वाली थी। लेकिन ऋतिक रोशन के पैर में चोट लग गई है। जिसकी वजह से फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच होने वाला डांस फेस-ऑफ को रोक दिया गया है। अब खबर आ रही है Hrithik Roshan के पैर में चोट लगने के कारण इस गाने की शूटिंग मई तक के लिए पोस्टपोन कर दी गई है।

पैर में लगी चोट की वजह से ऋतिक रोशन को डॉक्टर्स ने War 2 गाने की शूटिंग से पहले चार सप्ताह तक अपने पैर को आराम देने की सलाह दी है। अब इस गाने की शूटिंग मई तक के लिए बढ़ा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच होने वाले इस एनर्जी गाने की रिहर्सल के दौरान बहुत मेहनत की है। रिहर्सल के दौरान उनके पैर में चोट लग गई। जो काफी असहज थी और जब डॉक्टरों ने उनकी चोट का निरीक्षण किया। तो उन्होंने उन्हें सलाह दी कि वे इसे और जोखिम में ना डालें और इस बड़े गाने की शूटिंग से पहले अपने पैर को आराम दे।

Hrithik Roshan के पैर में लगी चोट की वजह से वॉर 2 की रिलीज डेट पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ेगा। फिल्म अपने तय समय पर यानि 14 अगस्त 2025 (War 2 Release Date) को रिलीज होगी।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story